Uttar Pradesh News: यूपी में मिर्जापुर (Mirzapur) की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां चिटफंड की फर्जी कंपनी खोलकर गरीबों की गाढ़ी कमाई का रुपया दोगुना करने का लालच देकर सैकड़ों लोगों के लाखों रुपए हड़पने वाले कंपनी के तीन सदस्यों को पुलिस (Mirzapur Police) ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि साल 2013 में विंध्याचल थाना क्षेत्र में एच एंड एम ओटीवी नाम की एक कंपनी खोली गई थी, जिसमें कंपनी के मुख्य कर्ता-धर्ता सुजीत कुमार सिंह द्वारा अपने सगे संबंधियों को महत्वपूर्ण पदों पर रखा गया. 


निजी खातों में जमा कराया पैसा
एसपी ने आगे बताया कि, इन लोगों द्वारा मिलकर गरीबों की गाढ़ी कमाई से बचाए गए रुपए को कम समय में दोगुना करने का लालच देकर जमा कराया गया. कंपनी के लोगों द्वारा धोखे से बहला-फुसलाकर आमजन से शेयर मार्केट, बॉन्ड, आरडी, एफडी के नाम पर पैसा जमा कराया जाता था. यह रुपए खोली गई कंपनी के खाते में न जमा कराकर अपने व्यक्तिगत खातों में जमा कराया गया और फर्जी कंपनी का बॉन्ड दे दिया जाता था. 


मुकदमा दर्ज कर तीन गिरफ्तार
एसपी ने बताया, समय पूरा होने पर लोगों ने अपने रुपए वापस मांगे तो उन्हें नहीं दिया गया. पीड़ितों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस से की गई जिसके बाद मुकदमा दर्ज करते हुए तीन मुख्य कर्ता-धर्ता को गिरफ्तार किया गया, जिसमें सुजीत कुमार सिंह, इनकी पत्नी कंचन सिंह और बेचन लाल बिंद है. इनके कब्जे से 30 लाख रुपये के दो चार पहिया वाहन, टीवी और लैपटॉप बरामद किया गया है. इस कंपनी के लोगों द्वारा जमीन की फरोख्त में भी काफी रुपया खर्च किया गया है इसकी भी जांच की जा रही है.


UP Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा असर, यूपी में और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल