Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर (Mirzapur) की अहरौरा पुलिस (Mirzapur Police) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की चोरी हुई कार के साथ एक महिला समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से कार के साथ ही एक बाइक, एक तमंचा और दो चाकू बरामद किया गया है. महाराष्ट्र के औरंगाबाद से वाराणसी (Varanasi) जाने के लिए अर्टिका कार रिजर्व कराया गया था. अहरौरा क्षेत्र में चालक को उतारकर आरोपी कार लेकर भाग निकले थे. यह खुलासा एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान किया.


बिहार से दबोचे गए आरोपी
महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के राजकुमार सखाराम गवाई ने थाने में गुरुवार को अपनी कार चोरी होने की शिकायत की. उसने बताया कि कार को औरंगाबाद से वाराणसी के लिए रिजर्व कराया गया था. अंकुर ढाबा के पास अर्टिका कार को लेकर एक महिला समेत 6 सवार भाग निकले. चालक की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. पीछा करते हुए उनको बिहार से कार के साथ पकड़ा गया. उनके कब्जे से एक तमंचा, दो चाकू और एक बाइक बरामद की गई. पकड़े गए आरोपियों में भोजपुर बिहार का पुरुषोत्तम मिश्रा, शशि रंजन उर्फ कन्हैया पांडेय, किरण देवी, वाराणसी का मेराज हाशमी व मोनू सोनकर और बलिया का प्रियांशु सिंह शामिल है.


क्या करते थे चोरी का वाहन
पकड़े जाने पर आरोपी ने बताया कि चोरी के वाहनों से वे वारदात को अंजाम देते हैं ताकि पकड़े जाने का कोई डर ना हो. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी हिस्ट्री खंगालने में लगी है. एसपी ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को 15 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है. आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में अहरौरा थाना प्रभारी कुमुद शेखर सिंह, उप निरीक्षक दिलीप कुमार, विरेंद्र कुमार राय के साथ ही स्वाट टीम प्रभारी राजेश चौबे और एसओजी प्रभारी सत्येंद्र यादव ने टीम के साथ सक्रियता दिखाई और आरोपी पकड़े गए.


Ghazipur News: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, छठ पूजा की बेदी बनाने गए चाचा-भतीजे की गंगा में डूबने से मौत