Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले के कछवा थाना क्षेत्र की रहने वाली रेप पीड़िता (Rape Victim) न्याय न मिलने पर घर और गंगा नदी के किनारे सुसाइड नोट (Suicide Note) छोड़कर 1 अक्टूबर यानी 6 दिन से लापता है. उसके गंगा में कूदने की आशंका में बुधवार को एसडीआरएफ (SDRF) के साथ ही पुलिस (Mirzapur Police) की टीम तलाश रही है. एसपी थाना मौके पर पहुंचकर खुद निगरानी कर रहे हैं. रेप के मुकदमे में कोई कार्रवाई नही होने और पुलिस द्वारा आरोपियों को छोड़ने से दुखी होकर पीड़िता सुसाइड लेटर लिखकर लापता हो गयी. मामले की जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर जांच एसपी सिटी को सौंपी गई है.


क्या लिखा है सुसाइड नोट में
मामला कछवा थाना क्षेत्र का है. बीते 1 अक्टूबर 2022 को रेप पीड़िता लड़की घर में सुसाइड लेटर छोड़ कर लापता हो गयी. लड़की की तलाश में जुटे घर वालों को जब  घर के कमरे में सुसाइड नोट मिला तो वे सकते में आ गये. सुसाइड नोट में लिखा था कि "मुझे माफ करना अब मैं जीना नहीं चाहती हूं, इसलिए सुसाइड करने जा रही हूं. मुझे पता है कि मेरी वजह से आप लोगों को बड़ी तकलीफ हुई लेकिन अब नहीं चाहती हूं कि कोई तकलीफ हो. बरैनी पुल पर कुछ छोड़ दूंगी ले लेना."


UP Politics: रावण के 10 सिर को लेकर सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, 'आदिपुरुष' फिल्म विवाद को बताया गलत


सामान और कपड़े भी मिले
परिजन जब पुलिस को लेकर बरैनी पुल पर पहुंचे तो वहां लड़की के समान और कपड़े के साथ एक और सुसाइड लेटर मिला जिसमे लिखा था कि मुझे न्याय चाहिए. मेरे साथ गलत हुआ है कुछ लड़कों ने किया है. उसका नाम आशीष है. पुलिस वालों ने 4 दिन रखकर उसे छोड़ दिया है. ऐसा क्यों किया. पत्र जिसे मिले वह पुलिस को दे दे. 1 सितंबर से ही लड़की लापता है. पुलिस लड़की को बरैनी पुल के पास फ्लड टीम द्वारा लगातार गंगा में खोज रही है मगर उसका कोई पता नहीं चल पाया है. मामले का पता चलने पर बरैनी पुल पर SP भी पहुंचे.


एसपी ने क्या बताया
मिर्जापुर के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा का कहना है कि मामले में मैं स्वयं जांच कर रहा हूं. एसपी सिटी के नेतृत्व में जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


परिजनों ने लगाया ये आरोप
पीड़ित लड़की के परिजनों के मुताबिक 25 जून को गांव का ही युवक आशीष यादव उसे शादी का झांसा देकर चुनार किला घुमाने के बहाने ले जाकर रेप किया. दो दिनों तक चुनार में रखने के बाद उसे ट्रेन में बैठा दिया गया. लड़की को पुलिस और परिजनों ने कानपुर से बरामद किया था. इसके बाद 2 जुलाई 2022 को पीड़ित लड़की की तहरीर पर कछवा थाने में रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था जिसमें मुख्य आरोपी आशीष यादव और उसके साथी को पुलिस ने पकड़ा. परिजनों का आरोप है कि 4 दिनों तक थाने में रखने के बाद पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया. न्याय न मिलता देख पीड़ित लड़की दुखी थी.


Pauri News: अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले राकेश टिकैत, सरकार को सलाह देते हुए की ये मांग