Mirzapur News: जान देकर चुकानी पड़ी सुनसान जगह के तलाश की कीमत, कुएं में गिरने से दो दोस्तों की मौत
UP News: दोनों दोस्त असंतुलित होकर कुएं के अंदर गिर गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
![Mirzapur News: जान देकर चुकानी पड़ी सुनसान जगह के तलाश की कीमत, कुएं में गिरने से दो दोस्तों की मौत Mirzapur Uttar Pradesh Two friends died by drowning in well of Vindhyachal Primary Hospital police arrived ANN Mirzapur News: जान देकर चुकानी पड़ी सुनसान जगह के तलाश की कीमत, कुएं में गिरने से दो दोस्तों की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/10/63312266d49169d1913894bb2e3a9b531668065777600486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में विंध्याचल प्राथमिक अस्पताल (Vindhyachal Primary Hospital) के कुएं में बुधवार की रात डूबकर दो दोस्तों की मौत हो गई. उनके डूबने की जानकारी पर पहुंची पुलिस (Mirzapur Police) और फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू कर उन्हें निकाला. इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल से मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतकों में विंध्याचल थाना क्षेत्र के बंगाली चौराहा निवासी मिथुन (20) वर्ष और घमहापुर निवासी जितेंद्र (18) वर्ष थे. दोनों दोस्त बताये गए हैं. पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
असंतुलित होकर गिर गए
विंध्याचल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के मुख्य द्वार के बगल में स्थित कुंआ पर दो दोस्तों को बैठकर बात करना महंगा पड़ गया. सुनसान इलाके के तलाश की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. चर्चा है कि दोनों युवकों ने नशीले पदार्थ का सेवन किया था. इसी दौरान दोनों असंतुलित होकर कुएं के अंदर गिर गए. इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पहुंची पुलिस ने कुएं में पानी देख फायर ब्रिगेड को सूचित किया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने रेस्क्यू किया. दोनों युवकों को बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया.
परिजनों में मचा कोहराम
दोनों युवकों की हालत देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया. दोनों को एंबुलेंस से भेजा गया. मंडलीय अस्पताल में युवकों का परीक्षण करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ उमड़ पड़ी. दोनों युवकों के परिवार में कोहराम मच गया. मौके पर पहुंचे सीओ सिटी प्रभात राय ने बताया कि असंतुलित होकर कुएं में गिरने से दो युवकों की मौत हुई है जिनका शव कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)