Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर (Mirzapur) में अदलहाट थाना पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा बरामद किया है. पुलिस से हुई मुठभेड़ (Police Encounter) में गोली लगने से घायल बदमाश की जानकारी पर उसके 3 और साथियों को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर 9 बाइक भी जब्त की गई है, जो जिले के साथ ही आसपास के जनपदों से चुराई गई है.


बेचते थे बाइक चोरी कर 
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि जिले में वाहन चोर गैंग सक्रिय है जो विभिन्न जनपदों से मोटर साइकिलों की चोरी करने और बेचने का काम करता है. इस पर थाना प्रभारियों को सक्रिय किया गया. प्रभारी निरीक्षक अदलहाट पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. 


एसपी ने क्या बताया
एसपी मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि, मुखबिर ने बताया कि कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल के साथ नारायणपुर की तरफ आ रहे हैं. पुलिस बल ने पुरैनी मोड़ पुलिया के पास वाहन चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान 3 मोटर साइकिल सवार लोग आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया. 2 मोटरसाइकिल सवार 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया है. एक मोटरसाइकिल सवार अपने वाहन को मोड़कर भाग निकला. 


UP MLC Election 2022: सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल का पर्चा रद्द होने पर पहली बार बोले अखिलेश यादव, बताया किससे हुई गलती


बताई चोरी की बाइक
पकड़े गए 3 व्यक्तियों ने अपना नाम मोहित चौरसिया निवासी जालपादेवी मंदिर छोटी पियरी थाना चौक वाराणसी, दुर्गेश सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी धूपचंडी लेवर कॉलोनी थाना जैतपुरा जनपद वाराणसी और बादल रावत पुत्र छेदीलाल निवासी कबीर चौरा थाना चेतगंज वाराणसी बताया है. जब्त बाइक को इन्होंने चोरी का बताया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों की निशानदेही पर 12 बाइक बरामद की गयी है.


Azam Khan Health Update: मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए सपा नेता आजम खान, फेफड़ों में हुआ संक्रमण