Uttarakhand News: विधायक के गनर से भिड़े ग्रामीण, सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
Uttarakhand News: उत्तराखंड के सितारगंज विधानसभा के विधायक सौरभ बहुगुणा की गाड़ी के सामने कुछ ग्रामीण प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान गनर उन्हें हटाने लगा, तभी ये घटना सामने आई.
![Uttarakhand News: विधायक के गनर से भिड़े ग्रामीण, सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा Misbehave with MLA Gunner in Uttarakhand, case registered by police ann Uttarakhand News: विधायक के गनर से भिड़े ग्रामीण, सुरक्षाकर्मी की वर्दी फाड़ी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/25a22729eff5723b6b41f10f2c5deb12_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Misbehave with MLA Security Guard: उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज विधानसभा के विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर से मारपीट करने व वर्दी फाड़ने के मामले में छह नामजद व पन्द्रह अज्ञात लोगों पर सितारगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. कल शाम बाढ़ पीड़ित गांवों का दौरा कर लौट रहे विधायक का लोका गांव में ग्रामीणों ने राजस्व ग्राम की मांग को लेकर घेराव किया था. गनर द्वारा गाड़ी के आगे से हटाने पर ग्रामीणों ने गनर के साथ बदतमीजी कर वर्दी फाड़ दी थी.
गाड़ी के आगे आ गये थे ग्रामीण
उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज विधानसभा के बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर अमित कुमार ने सितारगंज कोतवाली में लोका गांव के छह नामजद ग्रामीणों व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट करने, वर्दी फाड़ने सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, विधायक सौरभ बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि, लगातार बरसात के कारण सितारगंज विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में बाढ़ के हालात थे, जिस पर वह बाढ़ पीड़ित क्षेत्रों का दौरा कर जब वापस लौट रहे थे तो लोका गांव में सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में कुछ ग्रामीण उनकी गाड़ी के आगे आ गए जब गनर द्वारा उन्हें हटाने का प्रयास किया गया तो उन लोगों ने गनर के साथ बदतमीजी की उसकी वर्दी फाड़ी और मारपीट की.
सीओ ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है
वहीं, सितारगंज सीओ ओमप्रकाश का कहना है कि, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा के गनर द्वारा कुछ नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई थी, जिस पर विभिन्न सुसंगत आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)