Additional CMO Assault In Shamli: शामली के जलालाबाद में एडिशनल सीएमओ सुशील कुमार के साथ बदतमीजी और धक्का मुक्की करने का मामला सामने आया है. एडिशनल सीएमओ यहां पर फर्जी तरीके से चल रहे क्लीनिक और लैब पर कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, जिसके बाद क्लीनिक संचालक उनके साथ बदतमीजी शुरू कर दी. उन्होंने भरे बाजार में उनके साथ धक्का मुक्की की और मेन चौराहे तक उन्हें खदेड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है. 


एडिशनल सीएमओ से हाथापाई


हुआ ये कि थाना भवन क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में एडिशनल सीएमओ सुशील कुमार फर्जी झोलाछाप डॉक्टर के क्लीनिक एवं पैथोलॉजी लैब की चेकिंग करने पहुंचे थे. जहां एक क्लीनिक के संचालक समेत कुछ लोगों ने उन्हें घेर लिया और उनके साथ बदजुबानी शुरू कर दी. इसके बाद वो सुशील कुमार को सरे बाजार खींचते हुए और धक्का मुक्की करते हुए नजर आए. इस घटना का वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बना लिया. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एडिशनल सीएमओ इसकी शिकायत करने जलालाबाद चौकी भी पहुंचे थे लेकिन ऊपरी दबाव के चलते उनकी तहरीर तक नही लिखी गई. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

वहीं डीएम शामली जसजीत कौर का कहना है कि ये मंगलवार की घटना है. जब एसीएमओ एक शिकायत पर जलालाबाद के क्लीनिक में जांच के लिए पहुंचे थे. वहां पर उनके साथ बहस और हाथापाई हुई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस संबंध में एसीएमओ द्वारा संबंधित थाने में तहरीर दी गई है थाने में मुकदमा दर्ज करके दोनों को अरेस्टिंग करा ली है और टीम रवाना कर दी है उनके डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे अगर उनके पास प्रॉपर कागज नहीं है तो हॉस्पिटल चीज किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


The Kashmir Files: जानिए- नोएडा में क्यों बीच में रुका ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म का शो, लोगों ने किया हंगामा


UP: बाइक की नंबर प्लेट पर लिखा था 'बोल देना पाल साहब आए थे', पुलिस ने कर दी बढ़िया खातिरदारी