गोरखपुर: चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, समर्थकों ने पथराव के बाद फूंकी पुलिस चौकी
गोरखपुर में चुनाव परिमाण से नाराज दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने जमकर बवाल किया. नाराज समर्थकों ने पथराव के बाद पुलिस चौकी में आग लगा दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![गोरखपुर: चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, समर्थकों ने पथराव के बाद फूंकी पुलिस चौकी miscreant burn police post after panchayat election result in Gorakhpur गोरखपुर: चुनाव परिणाम में गड़बड़ी का आरोप, समर्थकों ने पथराव के बाद फूंकी पुलिस चौकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/fb027727a68f666a982c71d983061315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर जिले में जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में पराजित घोषित किए गए दो उम्मीदवारों के समर्थकों ने बुधवार को प्रशासन पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए नई बाजार पुलिस चौकी में आग लगा दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश पी. कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 60 से जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार रवि निषाद और वार्ड संख्या 64 से इसी पद के उम्मीदवार कोडई निषाद ने मंगलवार को दावा किया कि उन्होंने दो हजार से ज्यादा मतों से चुनाव जीत लिया है, लेकिन प्रशासन उन्हें जीत का प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है.
उन्होंने बताया कि इन दोनों प्रत्याशियों ने आरोप लगाया कि बुधवार सुबह वार्ड संख्या 60 पर गोपाल यादव और 64 पर गब्बर यादव नामक प्रत्याशियों को विजयी घोषित करके उन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इससे नाराज रवि निषाद और कोडई निषाद अपने समर्थकों के साथ ब्रह्मपुर विकास खंड कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की भीड़ नई बाजार पुलिस चौकी पहुंच गई और पुलिस तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
पुलिस चौकी पर पथराव और आगजनी
उन्होंने बताया कि उग्र भीड़ ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी. इस दौरान चौकी परिसर में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस वारदात में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें:
UP Coronavirus Update: सामने आए 31165 नए केस, 24 घंटे में रिकॉर्ड 357 लोगों की हुई मौत
लखनऊ में बड़ा हादसा, रिफिलिंग के दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से तीन की मौत, छह घायल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)