ग्रेटर नोएडा: कार सवार बदमाशों ने दो युवकों का अपहरण करने का किया प्रयास, गांववालों ने सिखाया सबक
ग्रेटर नोएडा में कार सवार चार बदमाशों ने दो युवकों का अपहरण करने का किया प्रयास। गांववालों की सूझबूझ से उनका ये प्लान फेल हो गया और सभी ने घेरकर उन बदमाशों को धरदबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रेटर नोएडा, एबीपी गंगा। ग्रेटर नोएडा में कार सवार बदमाशों ने दो युवतियों का अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन गांववालों की सूझबूझ से बदमाशों की कोशिश असफल रही। गांव के लोगों ने चारों बदमाशों को धरदबोचा और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ये मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित हैबतपुर गांव का है, जहां कार सवार चार बदमाशों ने दो युवतियों का अपहरण करने की कोशिश की, लेकिन युवतियां किसी तरह बदमाशों के चंगुल से छूटकर मदद के लिए गुहार लगती हुईं भागी। लड़कियों को बचाने के लिए बीच में आये दो युवक को भी बदमाशों ने जमकर पीटा। ये सब देख गांव हैबतपुर निवासियों ने चारों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश कर रही है।
आकाशतस्वीरों में दिखने वाला ये लड़का आकाश है। जो करीब 10:30 बजे गांव हैबतपुर के बाहर अपनी सब्जी की बिक्री कर रहा था। तभी अचानक दो लड़कियां चीखती हुई गांव की तरफ भागती नजर आईं। तो आकाश व उसके साथी ने दोनों युवतियों को बचाने की कोशिश की, तो चारों बदमाश उन दोनों के साथ मारपीट करने लगे।
युवती का भाईये सब हंगामा देख गांव के लोगों ने चारों बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों पीड़िता ग्रेटर नोएडा के वेस्ट में स्थित गौर सिटी सोसाइटी में मेड का काम करती हैं। ये दोनों काम करके लौट रही थीं, तभी चार बदमाशों ने उनका अपहरण करने की कोशिश की। बदमाशों से बचने के लिए दोनों गांव हैवतपुर की तरफ भागी। तभी आकाश उनकी मदद के लिए आया और फिर देखते देखते गांव के अन्य लोग भी युवतियों की मदद के लिए आगे आए।
वहीं, पुलिस ने चारों को अपनी गिरफ्त में लेकर और पीड़िताओं के परिवार की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:
नोएडा: टोल बूथ पर बाउंसरों से हुआ विवाद, 6 घंटे बाद कैंटर चालक का मिला शव बदमाश अनिल दुजाना के चेले के प्यार में डूबी महिला पुलिसकर्मी, पढ़ें-मोहब्बत की पूरी दास्तां