नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा में ऑपरेशन क्लीन के तहत दनादन एनकाउंटर जारी है। एक के बाद एक एनकाउंटर देखकर ऐसा लगता है कि नोएडा में बदमाशों की शामत आ गई है। ताजा एनकाउंटर नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास हुआ है, जहां दो बाइक सवार बदमाशों को जब पुलिस ने रोकने की कोशिश की, तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगे। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के गोली लग गई, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों बदमाश गिर गए। हालांकि, बाइक चला रहा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। वहीं, दूसरे घायल बदमाश को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
अस्पताल की स्टेचर पर पड़ा ये मंतोष झा है, जो चोरी छिनैती और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में जेल जा चुका है। पुलिस की मानें तो ये नोएडा में एक बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था, लेकिन जब पुलिस को देखा तो भागने की कोशिश की। जिससे पुलिस को शक हुआ और इन्हें रोकने की कोशिश की, तो इन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायर किया। जिसमें पुलिस की गोली से मंतोष झा घायल हो गया। वहीं, इसका दूसरा साथी इसे छोड़कर भाग गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
वहीं, पुलिस मंतोष का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। पुलिस की मानें, तो मंतोष झा बिहार का रहने वाला है और नोएडा के सलारपुर में रहकर नोएडा में आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने इसके कब्जे से एक बाइक, तंमाचा और कई जिन्दा कारतूस बरामद किए है।
एसपी सिटी नोएडा विनीत जायसवाल ने बताया कि 17 सितंबर को रात रीब 10ः00 बजे सेक्टर-54 पेट्रोल पम्प के पास थाना सेक्टर-24 पुलिस टीम एवं दो बदमाशों में मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त मंतोष झा पुत्र शम्भुनाथ झा नि0 श्यामपुर बरवा थाना सोगोई जिला मोतीहारी बिहार, जिसके विरूद्व करीब 12 अभियोग लूट आदि के पंजीकृत है एवं पूर्व में गैंगस्टर एक्ट में भी निरूद्व रहा है, गोली लगने से घायल हुआ है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किये गये है। यह अभियुक्त अपने एक साथी के साथ नोएडा में चैन स्नैचिंग आदि की घटना करने आया था। घायल अभियुक्त को जिला अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: