सहारनपुर, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश पुलिस का बदमाशों के लिए ऑपरेशन जारी है। जहां सहारनपुर में एक बार फिर से ठाय-ठाय सुनवाई दिया। बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश के पास से इस इको गाड़ी समेत अवैध  तमंचा व कई जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।


बता दें कि ये पूरा मामला थाना सदर बाजार क्षेत्र का है, जहां हसनपुर चौकी पर शनिवार देर रात चेकिंग के दौरान ईको गाड़ी को सामने से आता देख पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। इसपर गाड़ी में सवार बदमाशों ने रुकने की बजाय मल्हीपुर रोड की तरफ अपनी गाड़ी दौड़ा दी।


इस दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने गाड़ी छोड़ जंधेड़ी गांव के जंगलों में भागने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठा भागने में कामयाब रहा।


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि घायल बदमाश का नाम शराफत है और अभी इसके आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी ली जा रही है। फिलहाल, फरार दूसरे बदमाश की भी खोज की जा रही है।


यह भी पढ़ें: