Pilibhit Loot: लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हुए बदमाश, पुलिस को नहीं मिला सुराग
Pilibhit Loot: यूपी के पीलीभीत में बदमाश 2 लाख 55 हजार रुपए लूटकर भाग गए. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला है.
Pilibhit Crime News: 24 घंटे बीत जाने के बाद भी दिनदहाड़े बीच सड़क लाखों की हुई लूट का पीलीभीत पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. आरोपियों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं. पीलीभीत में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. बदमाश बीच सड़क बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं और पीड़ित को गोली मारकर फरार हो जाते है. ये सब तब हो जाता है जब पुलिस की 112 गाड़ी सड़क की किनारे पास ही मौजूद होती है. फिलहाल, पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस टीम बनाकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
विरोध करने पर मारी गोली
दरअसल घटना बीती 16 अगस्त दोपहर की है, जब थाना कोतवाली क्षेत्र गांव महाराजपुर ताल्लुके निवासी बुधि राम अपने पुत्र के साथ पूरनपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे. बुधि राम की मानें तो पीछे से बाइक सवार 3 बदमाशों ने उन्हें बीच सड़क रोक लिया और पैसों से भरा बैग छीन लिया. विरोध किया तो गोली मार दी.
रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हुए बदमाश
बुधि राम ने बताया कि जब वो और उनका बेटा डर गए तो बदमाश 2 लाख 55 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गए. घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है. पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ पवित्र मोहन त्रिपाठी खुद मौके पर गए. घटनास्थल पर कई घंटे रुकने के बाद पूरनपुर पुलिस को जरूरी आदेश दिए. लेकिन, 24 घंटे के बाद सिर्फ सीसीटीवी फुटेज में ही आरोपी दिखे.
जारी है आरोपियों की तलाश
फिलहाल पुलिस के लिए राहत की बात ये है कि पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज देखकर आरोपियों को पहचान लिया है. लेकिन, पुलिस को अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. पीड़ित गोली लगने से बुरी तरह घायल है और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस दल्द करेगी खुलासा
पूरे मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि थाना पूरनपुर क्षेत्र में बैंक से नकदी निकालकर घर लौट रहे पिता-पुत्र से बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, बदमाश फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए हैं. मामले में पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी की मदद से जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Ayodhya News: 492 साल बाद चांदी के झूले पर विराजमान हुए रामलला, ले रहे हैं सावन के गीतों आनंद