गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले में हथियारबंद बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग कर चार लोगों को गोली मार दी. इस घटना में कपड़ा व्यापारी सहित तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं, एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसको आनन-फानन में पुलिस और स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया.  पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात कर रहे हैं.


कपड़ा व्यापारी के घर बदमाशों की तांडव


ताजा मामला लोनी थाना क्षेत्र के टोली मोहल्ले का है, जहां पर बीती रात बदमाशों ने कपड़ा व्यापारी रईस उर्फ रईसुद्दीन के घर धावा बोल दिया. इसी बीच घर में मौजूद कपड़ा व्यापारी रईसु के दो पुत्रों व एक महिला को गोली मारी गई. जिसमें रहीसुद्दीन और उसके दो पुत्रों की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं, घर में मौजूद महिला गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.


मौके पर आला अधिकारी 


गाजियाबाद के एसएसपी अमित पाठक सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच के लिए तीन टीमों को गठित किया गया और जल्द ही इस घटना का खुलासा की बात कर रहे हैं. घटना डकैती के लिए की गई है या आपसी रंजिश के चलते परिवार को गोली मारी गई है, इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की बात पुलिस कर रही है. फिलहाल लोनी क्षेत्र में बदमाशों का बोलबाला है और पूर्व में भी तो लोनी के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में एक रियल स्टेट कारोबारी के घर पड़ी 96 लाख रुपए की डकैती का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है, यानी पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. वहीं, ट्रिपल मर्डर से जनपद हिल गया है. पुलिस क्राइम को कंट्रोल नहीं कर पा रही.


पुलिस प्रशासन पर खड़े किये सवाल


घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद मलिक मृतक परिवार के रिश्तेदार ने गाजियाबाद पुलिस पर बड़े सवाल खड़े किये हैं. आखिरकार लोनी क्यों बन रहा है लूट और हत्या का गढ़? उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. व्यापारी अपने घर में सुरक्षित नहीं हैं. यह बहुत ही शांतिप्रिय लोग थे कभी भी इनका किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. डकैती रईसुद्दीन उनके बेटे की हत्या कर दी. जब व्यापारी ही सुरक्षित नहीं हैं घर में,  रोज लूट और हत्या हो रही है.


ये भी पढ़ें.


Ghaziabad: बुजुर्ग पिटाई प्रकरण में सख्त कार्रवाई की तैयारी, तीन आरोपियों पर लगाई जाएगी रासुका