अमरोहा: बदमाशों ने बीजेपी विधायक के भाई के पेट्रोल पंप पर बोला धावा, चौकीदार को मारी गोली
बीजेपी विधायक राजीव तरारा धनोरा विधानसभा से विधायक है. उनके भाई का पेट्रोल पंप अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश में धावा बोल दिया. नाकाम होने पर बदमाशों ने चौकीदार को गोली मार दी.
![अमरोहा: बदमाशों ने बीजेपी विधायक के भाई के पेट्रोल पंप पर बोला धावा, चौकीदार को मारी गोली miscreants attacked in the petrol pump of the BJP MLA brother in Amroha Uttar Pradesh ann अमरोहा: बदमाशों ने बीजेपी विधायक के भाई के पेट्रोल पंप पर बोला धावा, चौकीदार को मारी गोली](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/20022644/firing.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में बीजेपी विधायक के भाई के पेट्रोल पंप पर चार अज्ञात बदमाशों ने हमला बोल दिया. लूट की कोशिश में नाकाम हुए बदमाशों ने चौकीदार और उसके साथी को गोली मार दी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस फरार बदमाशों की तलाश शुरू करते हुए मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मामला अमरोहा के थाना हसनपुर क्षेत्र के बामन खेड़ी अतराशि रोड का है. बीजेपी विधायक राजीव तरारा धनोरा विधानसभा से विधायक है. उनके भाई का पेट्रोल पंप हसनपुर के बामन खेड़ी में लगाया जा रहा है, जहां मंगलवार देर रात चार अज्ञात बदमाशों ने लूट की कोशिश में धावा बोल दिया.
बदमाश अपने मकसद में कामयाब नहीं हुए तो चौकीदार और उसके साथी को गोली मारकर घायल कर दिया. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. विधायक के भाई ने चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हसनपुर थाने में तहरीर दे दी है. पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें:
यूपी: आगरा बस हाईजैक मामले में नया खुलासा, लेनदेन के मामले में हुआ बस कांड
योगी आदित्यनाथ ब्राम्हण विरोधी होते तो मैं सांसद न होता: रवि किशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)