बागपत, एबीपी गंगा। बागपत जिले में एक नवविवाहिता को शादी के अलगे दिन ससुराल से अगवा करने की कोशिश करने का मामला सामने आया है। ये घटना छपरौली थाना क्षेत्र के रठौड़ा गांव की है। जहां शादी के अगले दिन छह बदमाशों ने दुल्हन का उसकी ससुराल से अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन जब वो वारदात को अंजाम नहीं दे पाए, तो उसकी ससुराल में ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए।




14 फरवरी को हुई थी शादी

सहारनपुर जनपद के नुकड़ थाना क्षेत्र के मोहल्ला सादलगंज की रहने वाली एक युवती की शादी 14 फरवरी, 2020 को रठौड़ा गांव निवासी रोहित पुत्र देवेंद्र के साथ हुई थी। नवविवाहिता के भाई सुधीर ने रविवार को देर शाम छपरौली थाने पर पुलिस को बताया कि 15 फरवरी को वह अपने परिवार के लोगों के साथ बहन को लेने उसकी ससुराल रठौड़ा गांव आ रहा था। हथियारों से लैस छह युवक उसके पीछे-पीछे उसकी बहन की ससुराल तक पहुंच गए। लगभग साढ़े आठ बजे आरोपी उसकी बहन की ससुराल में जबरन घुस आए। उस दौरान वहां केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। हथियारों से लैस लोगों को देखकर घर की महिलाएं घबरा गईं और चिल्लाने लगी।


अपहरण नहीं कर सके, तो बरसाईं गोलियां

सुधीर ने बताया कि आरोपियों ने हथियारों के बल पर उसकी बहन को उठाने का प्रयास किया। घर में खूब खींचतान और हाथापाई हुई, लेकिन आरोपी उसकी बहन का अपहरण करने में विफल रहे। शोर सुनकर परिवार और गांव लोग वहां आ गए, जिसके बाद आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली उसकी बहन के सिर के पास से गुजरी, जिससे वह बाल बाल बच गई। भीड़ से घिरता देख आरोपितों ने अवैध असलाह से 16 से ज्यादा राउंड फायर की और हथियार लहराते हुए फरार हो गए। यह भी धमकी दी कि उसकी बहन का अपहरण करने फिर आएंगे। चाहे किसी भी वारदात को अंजाम देना पड़े।



गोलियों के खोखे उठाकर ले गए थाने

घटना के बाद पीड़ित लोग गोलियों के खोखे उठाकर छपरौली थाने ले गए और पुलिस को सौंप दिए। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। यह भी बताया कि आरोपी उनके पड़ोसी गांव के रहने वाले हैं। चार आरोपियों के नाम पता चल गए है, जबकि दो पहचान में नहीं आये हैं।छपरौली थाना इंस्पेक्टर दिनेश कुमार चिकारा ने बताया कि घटना की जानकारी रविवार की शाम मिली है और तहरीर लेकर कार्रवाई की जा रही है। हालांकि, दुल्हन को अगवा करने के पीछे की क्या वजह थी, ये अबतक पता नहीं चल सकता है।



यह भी पढ़ें: