Noida News: ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौंसले बुलंद, बीच चौराहे दबंगों ने लाठी-डंडों से की मारपीट
UP News: ग्रेटर नोएडा में पुलिस के सामने एक शख्स को चार दबंगों ने मिलकर लाठी-डंडों से पीट दिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने जांच करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
Noida Cirme News: ग्रेटर नोएडा में इन दिनों बदमाशों और दबंगों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का थोड़ा सा भी खौफ नहीं रह गया है. ताजा मामले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. वीडियो के अनुसार अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों ने एक व्यक्ति की उस वक्त पिटाई कर दी जब कुछ ही दूर पर पुलिस का गाड़ी खड़ी थी. वीडियो के सामने आते ही पुलिस प्रशासन को लेकर सवाल उठने लगे. जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार वायरल हो रहे वीडियो में दबंगों से मार खा रहे शख्स का नाम हनीफ बताया जा रहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हनीफ ने बताया कि जब उस पर सरेआम दबंगों ने लाठी डंडों से हमला किया. उस समय कुछ स्थानीय पुलिसकर्मी और उनका आधिकारिक वाहन उससे कुछ ही दूरी पर खड़ा था. जिस दौरान हनीफ ने पुलिसकर्मियों से मदद की गुहार लगाई, वहीं कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया.
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर पुलिस के वाहन की मौजदूगी के दावे से इनकार कर दिया है. वहीं पुलिस ने जानकारी दी है कि यह घटना एक अक्टूबर को रात करीब 9 बजे हुई. पुलिस ने बताया कि चार स्थानीय लोगों ने जेवर थाना क्षेत्र में एक चौराहे पर हनीफ उर्फ काले पर दबंगों ने हमला किया था. हमले में शामिल तीन लोगों की पहचान नईम, आरिफ और सद्दाम के रूप में हुई, जिन्हें सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं चौथे संदिग्ध हारून को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया.
स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी पर गिरी गाज
पुलिस उपायुक्त (ग्रेटर नोएडा) साद मिया खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी के खिलाफ भी विभागीय जांच शुरू की गई है. वहीं पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ेंः
पाकिस्तानी एजेंसी ISI से थे अतीक अहमद के संबंध, पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में हुए अहम खुलासे