शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर में ग्राम समाज की आधा बीघा जमीन के विवाद में दबंगों ने एक शख्स की बंदूक की बट से पीट-पीटकर जान ले ली. यही नहीं, दबंगों ने मृतक के घर में लूटपाट भी की. इसके अलावा दबंगों की पिटाई से मृतक का भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमलावरों पर खुलेआम फायरिंग का भी आरोप है. परिजनों ने 17 लोगों के खिलाफ हत्या, बलवा और लूटपाट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिनमें 14 लोग नामजद हैं.


दिल दहला देने वाली ये घटना तिलहर कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर की है. मृतक का नाम राजीव वर्मा था. बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे हमलावर राजीव के घर में घुसे और परिजनों से मारपीट करते हुए लूटपाट की. हमलावरों ने राजीव और उसके भतीजे की जमकर पिटाई भी की. हमलावर राजीव को घर से बाहर खींचते हुए सड़क पर ले गए और मृत अवस्था में छोड़कर फायरिंग करते हुए फरार हो गए. गंभीर अवस्था में राजीन और भतीजे को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई.


पड़ोसी गांव के थे हमलावर
राजीव वर्मा की भतीजी सरिता ने बताया कि उसका भाई अवधेश, छोटी बहन और बच्चे घर पर थे. तभी पड़ोसी गांव खिरिया माल के प्रतिपाल सिंह के परिवार के एक दर्जन से अधिक लोग हाथों में असलाह लेकर घर में घुसे मारपीट करते हुए लूटपाट शुरू कर दी.


सरिता का आरोप है कि इस दौरान हमलावरों ने घर में रखे जेवरात लूट लिए. विरोध करने पर उसके भाई अवधेश को बंदूक की बटों से मारा जिससे उसका सिर फूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान हमलावरों ने उसके चाचा राजीव वर्मा से भी मारपीट शुरू कर दी और उन्हें भी बंदूक की बटों से मारते हुए घर से बाहर सड़क पर खींचते हुए काफी दूर तक ले गए. इस दौरान हमलावरों ने जमकर फायरिंग की.


भीड़ देखकर भागे हमलावर
गांव के लोगों के शोर-शराबा करने और मौके पर भीड़ जुड़ने से हमलावर राजीव को मृत अवस्था में छोड़कर भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से राजीव वर्मा और उसके भतीजे अवधेश को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां से दोनों को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.


कोतवाल दीपक शुक्ला ने बताया की इलाज के दौरान राजीव वर्मा की जिला अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर मृतक के घर पर दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. कोतवाल दीपक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर हमलावरो के घरों में भी दबिश दी, लेकिन हमलावर घर में ताला लगाकर फरार हो गए.


ये भी पढ़ें:



प्रयागराज: पुलिस महकमे में धड़ल्ले से जारी है ट्रांसफर-पोस्टिंग का खेल, क्राइम में कंट्रोल नहीं


बुलंदशहर: गर्भवती रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, शादी करने जा रहे आरोपी को घोड़ी पर से ही पुलिस ने किया गिरफ्तार