अमेठी: बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में लूट को दिया अंजाम, अलमारी से लदे ट्रक को लेकर हुए फरार
यूपी के अमेठी जिले में बदमाशों ने अलमारी से लदे ट्रक को लूट लिया. ड्राइवर शिवकुमार यादव ने पूरे मामले की शिकायत की है जिसके बाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं.
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में अलमारी से लदे ट्रक को लूट लिया. कंपनी से ट्रक पर अलमारी लादकर वाराणसी के लिए निकले ट्रक ड्राइवर और क्लीनर का बदमाशों ने पहले तो अपहरण किया फिर बाद में थाने से कुछ दूरी पर ले जाकर छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए. बदमाश के अन्य साथी पीछे से आलमारी से लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए.
बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया
मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के सिधियावा गांव का है जहां कमरौली थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित मेट्रो अलमीरा कंपनी से 10 अलमारी लादकर ट्रक ड्राइवर शिवकुमार मौर्य अपने साथी के साथ वाराणसी के लिए निकला था. शिवकुमार अभी कंपनी से महज कुछ किलोमीटर दूर ही गया था कि हाइवे पर सिधियावा चौराहे के पास एक इनोवा पर बैठे पांच बदमाशों ने ट्रक को रोक लिया और ड्राइवर को जामो थाने चलने की बात कहकर क्लीनर समेत जबरन गाड़ी में बैठा लिया. इसी दौरान इनोवा सवार अन्य बदमाश ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गए.
फरार हो गए बदमाश
ड्राइवर शिवकुमार यादव और उसके साथी का अपहरण करने के बाद बादमाश दोनों को जामो थाने की तरफ चल दिए और थाने से एक किलोमीटर पहले सालपुर गांव के पास उतारकर फरार हो गए. किसी तरह ट्रक ड्राइवर जामो थाने पहुंचा जहां मौके पर मौजूद सिपाही ने घटनास्थल जामो थाना क्षेत्र ना होकर जगदीशपुर थाना थाना क्षेत्र बताया और ट्रक ड्राइवर को जगदीशपुर के लिए रवाना कर दिया.
पुलिस को भनक तक नहीं लगी
जगदीशपुर थाने पहुंचकर पीड़ित ड्राइवर शिवकुमार यादव ने पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुट गई हैं. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बदमाश तड़के ड्राइवर और क्लीनर का अपहरण करने के बाद आलमारी से भरा ट्रक लूटकर बादमाश फरार हो गए लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जबकि, हाइवे पर हमेशा पुलिस की पेट्रोलिंग रहती है.
बदमाशों ने पर्स भी छीन लिया
वहीं, पीड़ित ट्रक ड्राइवर ने कहा कि वो सुबह चार बजे अपने क्लीनर के साथ 10 आलमारी लादकर वाराणसी के लिए निकला था. लेकिन, सिधियावा चौराहे के पास इनोवा सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और जबरन गाड़ी में बिठाकर जामो थाने के पहले छोड़ कर फरार हो गए. बदमाशो में उनसे पर्स को भी छीन लिया जिसमें 925 रुपए और जरूरी कागजात थे.
ये भी पढ़ें: