UP News: यूपी में सीएम योगी की बुलडोजर कार्रवाई के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला यूपी के गोरखपुर का है. जहां एक नर्सिंग होम में बतौर चिकित्सा सेवा दे रही एक महिला डॉक्टर से बदमाशों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई.


डॉक्टर का परिवार रंगदारी मांगने वाली चिट्ठी मिलने के बाद दहशत में है. गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज रोड पर जैमिनी अपार्टमेंट में रहने वाली डॉक्टर रोली पुरवार बड़हलगंज के अंबेडकर चौराहे पर स्थित दुर्गावती हॉस्पिटल में बतौर चिकित्सक सेवा दे रही हैं. 26 सितंबर को उनके नर्सिंग होम पर खुर्शीद और नदीम के नाम से चिट्ठी भेजकर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई. 


गोरखपुर में डॉक्टर से मांगी रंगदारी


उन्हें 3 दिन में 20 लाख रुपये देने की धमकी दी गई है. रुपये नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई. ये चिट्ठी गोला थानाक्षेत्र के गोला बाजार कस्बे में बड़ी मस्जिद के पते से भेजी गई है. इस घटना के बाद डॉक्टर होली पुरवार और उनका परिवार दहशत में है. वह अपने पति और दो बच्चों के साथ जैमिनी अपार्टमेंट में रहती हैं.


उन्होंने बताया कि रंगदारी मांगने की चिट्ठी 26 सितंबर को उस समय आई जब वह मरीज देख रही थीं. चिट्ठी को रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया है. चिट्ठी पढ़ते ही वह घबरा गई. उन्होंने इसकी जानकारी अस्पताल के संचालक डॉक्टर मनोज यादव को दी. जांच में पता चला कि यह चिट्ठी गोला बाजार पोस्ट ऑफिस से 25 सितंबर को रजिस्ट्री की गई थी. 


पुलिस ने जांच की शुरू


डॉ. रोली पुरवार ने बड़हलगंज कोतवाली थाने में तहरीर दी जिस पर पुलिस ने फिर दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुटी है. डॉ. रोली पुरवार ने बताया कि उनका ससुराल गोरखपुर के माल्हनपार में है. उन्होंने बताया कि इसके पहले पर वाराणसी के बीएचयू में कार्यरत रही हैं. उन्हें विश्वास है कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लेगी.


पहले भी इसी अस्पताल के डॉक्टर से मांगी थी रंगदारी


दुर्गावती अस्‍पताल के संचालक डा. मनोज यादव ने बताया कि साल 2017 में उनसे चंदन नाम के बदमाश के द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. उन्‍हें एक साल के लिए सुरक्षा दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बारे में जानकारी मांगने पर पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी. इस बार फिर उनके अस्‍पताल के नाम से उनके यहां कार्यरत डा. रोली पुरवार के नाम से 20 लाख रुपये की रंगदारी खुर्शीद और नदीम के नाम से मांगी गई है. इसमें पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. 


सीसीटीवी की ले रहे मदद


डॉ. रोली पुरवार से रंगदारी मांगने के मामले में गोल पोस्ट ऑफिस के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में दोनों टीम काम कर रही हैं. एक टीम सीसीटीवी की निगरानी कर रही है तो दूसरी टीम खुर्शीद और नदीम नाम के व्यक्ति को तलाश रही है. 


सूत्रों की मानें तो पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसके पहले भी अस्पताल के संचालक डॉ. मनोज यादव से बदमाशों द्वारा रंगदारी मांगी गई थी. उसे मामले में आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भी भेजा गया था. 


इस संबंध में गोरखपुर के एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि इस मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. टीम गठित कर दी गई है. इस चिट्टी के पीछे कौन लोग हैं. इसके बारे में जल्‍द पता लगाकर कठोर कार्रवाई करेंगे. इसके लिए एसपी साउथ के नेतृत्‍व में टीम गठित की गई है. जो भी आवश्‍यक कदम होंगे, वे उठाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


Ayodhya Ram Mandir: हर रामनवमी राम लला पर पड़ेंगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर में हुआ है कुछ ऐसा खास इंतजाम