Sonbhadra Loot: सोनभद्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने स्थित इंडियन बैंक के ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से हथियार के बल पर 1 लाख 17 हजार रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब संचालक ने बाहर आकर शोर मचाया. लेकिन, तब तक बदमाश फरार हो चुके थे. लोगों ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन, तक वो दूर निकल चुके थे. घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
पुलिस अधीक्षक सहित सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. वहीं, मौके पर पहुचे पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर कस्बे में दीपक कुमार जायसवाल इंडियन बैंक की अति लघु शाखा का संचालन अपने ही मकान में करते हैं. रोज की तरह वो काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन अज्ञात बदमाश बैंक से रुपये निकालने की बात करने लगे, जिसमें से एक बदमाश काउंटर फांद गया और संचालक से हथियार के बल पर रुपये लूट लिए.
गठित की गई पुलिस टीम
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ग्राहक सेवा केन्द्र पर कोई CCTV कैमरा नहीं लगा था. आसपास की दुकानों पर लगे कैमरे को देखने से पता चला कि 3 बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हैं. सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है तथा. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: