मथुरा. यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद है. मथुरा में बदमाशों ने एक पूर्व रेलवेकर्मी से लाखों रुपये कैश लूट लिया और फरार हो गए. लूट की ये वारदात गुरुवार दोपहर जंक्शन रोड सौंख अड्डा स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर हुई है. पीड़ित का नाम रमेशचंद्र मीणा है. पूर्व रेलवेकर्मी रमेशचंद्र धौली प्याऊ क्षेत्र की माली गली में रहते हैं.


बदमाशों ने लूटी लोन की रकम
रमेशचंद्र गुरुवार दोपहर बैंक से लोन के 4 लाख 15 हजार रुपये निकालकर लाए थे. रमेशचंद्र जैसे ही बैंक से बाहर निकले तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके हाथ से रुपयों से भरा थैला छीन लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने आश्वासन दिया है पुलिस जल्द ही लुटेरों का पता लगाकर लूटी गई रकम बरामद करने में कामयाब होगी.


हाल ही में रेलवे से रिटायर हुए थे रमेशचंद्र
थाना कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार दुबे ने बताया, "धौली प्याऊ क्षेत्र की माली गली निवासी रमेशचंद्र मीणा कुछ समय पूर्व ही रेलवे से रिटायर हुए हैं. उन्होंने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक शाखा से पेंशन पर 4.15 लाख रुपए का लोन मंजूर कराया था. वह गुरुवार को दोपहर 12 बजे बैंक से वही रकम हासिल करने पहुंचे थे."


उन्होंने बताया, "जैसे ही मीणा एक थैले में कर्ज की राशि लेकर बैंक से बाहर आए, सड़क पर काली पल्सर बाइक पर मौजूद लुटेरों ने उनके हाथ में पकड़ा हुआ रुपयों से भरा थैला छीन लिया." मीणा ने करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित चौकी बाग बहादुर पुलिस चौकी पर पुलिस को घटना की जानकारी दी.


पुलिस ने किया लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
पुलिस ने लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस प्रकार से यह घटना घटी है, ऐसा लगता है कि जैसे बदमाशों को रमेश चंद्र मीणा द्वारा बैंक से बड़ी रकम निकाले जाने की पूरी सटीक जानकारी थी. वे कोई उन्हीं के जानकार भी हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें:



कन्नौज: पेट्रोलिंग करते वक्त बीएसएफ का जवान सीमा पर शहीद, सीएम योगी देंगे 50 लाख रुपये


टीम 11 की बैठक में सीएम योगी सख्त, डोर टू डोर सर्वे-ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग के दिये निर्देश