गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब थाना कोतवाली नगर क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी में पावर हाउस के पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए की लूट को अंजाम दिया. बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पीड़ित विमलेश तिवारी अपने पिता के साथ एसबीआई बैंक की मुख्य शाखा से डेढ़ लाख रुपए लेकर घर लौट रहे थे.


जांच में जुटी पुलिस
बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे बैंक पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की. पुलिस पीड़ित से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.


फरार हो गए बदमाश
पीड़ित के मुताबिक बैंक से पैसा निकालकर वो घर जा रहे थे इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने बदमाशों का पीछा करना चाहा लेकिन वो मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश करने में जुटी है.


जल्द होगा खुलासा
वहीं, पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे का कहना है कि दो बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर पैसों से भरा छीन लिया और फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. जल्दी पूरी घटना का खुलासा किया जाएगा.


ये भी पढ़ें:



UP: हमीरपुर में बेरहमी से की गई वृद्ध महिला की हत्या, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा