बागपत. यूपी के बागपत जिले में जमीन विवाद के पीछे खूनी खेल देखने को मिला है. यहां चार लोगों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्याकांड के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने बाद में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.


चार युवकों पर फायरिंग का आरोप
मृतक की पहचान सोनू खत्री के रूप में हुई है. बिनौली थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में 28 वर्षीय सोनू अपने भाई सुमेर और पिता सूबे सिंह के साथ अपने खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान बिनौली गांव निवासी रोबिन, अमित, गर्व व शेखपुरा गांव निवासी राहुल भी खेत पर पहुंचे. जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. इस दौरान चारों आरोपियों ने सोनू, सुमेर और सूबे सिंह पर हमला बोल दिया. आरोपियों ने सोनू को तमंचे से माथे पर सटाकर गोली मार दी और फरार हो गए. गंभीर रूप से घायल सोनू को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. इस घटना के बाद सीओ ओमपाल सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र और एसपी अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे.


मुख्य आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुख्य आरोपी रोबिन उर्फ रविकांत को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस अभी बाकी तीन आरोपियों की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें:



उत्तराखंड : नाबालिग लड़की के उत्पीड़न मामले में सिविल जज बर्खास्त, 2018 से सस्पेंड चल रही थीं


मथुरा: क्राइम शो देखने के बाद बेटे ने पिता को उतारा था मौत के घाट, शव को ठिकाने लगाने में मां ने दिया साथ