Noida News: नोएडा (Noida) के फेज-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 के पास रविवार रात को ‘रोडरेज’ की घटना में दो अज्ञात बदमाशों ने गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति को गोली मार दी. व्यक्ति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. दरअसल, फेज-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गाजियाबाद के गगन विहार कॉलोनी निवासी घनश्याम वर्मा रविवार रात को कार से कहीं जा रहे थे. रास्ते में नोएडा के सेक्टर 81 से गुजरने के दौरान नगला चरणदास गांव के पास एक अन्य कार में सवार लोगों ने उनकी कार को ओवरटेक किया.
फेज-2 के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आगे बताया कि इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बदमाशों ने घनश्याम वर्मा पर गोली चला दी. घायल घनश्याम वर्मा को उपचार के लिए गाजियाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घनश्याम वर्मा के बेटे प्रशांत वर्मा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ फेज-2 में थाना में मामला दर्ज करवाया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर 81 के पास का है, जहां मामूली सी बात को लेकर दबंगों ने व्यक्ति को गोली मार दी. यह दबंगई उस दौरान की गई जब गाजियाबाद के गगन विहार कॉलोनी के रहने वाले घनश्याम वर्मा अपनी कार से कहीं जा रहे थे, इसी दौरान जब वो नोएडा के सेक्टर 81 से गुजरे तो उसी दौरान दूसरी कार में सवार दो बदमाश सामने गए और उनकी कार को ओवरटेक करने लगे, इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. फिर क्या था, दबंगों ने घनश्याम पर गोली चला दी. घायल घनश्याम वर्मा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी के साथ घनश्याम वर्मा के बेटे ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें: Uniform Civil Code: यूनिफॉर्म सिविल कोड पर केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, असदुद्दीन ओवैसी पर भी बरसे