(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bhadohi: पता पूछने के बहाने बदमाशों ने रुकवाई प्रिंसिपल की कार, गोली मारकर की हत्या
UP News: भदोही में बाइक सवार बदमाशों ने नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का दावा किया है.
Bhadohi Murder Case: भदोही मे बदमाशों ने नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर मौके से फरार हो गए है. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. ड्राइवर ने प्रिंसिपल को आनन फानन में राजकीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और भेज आगे की जांच में जुट गई. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने मौका मुआयना कर बदमाशों के जल्द गिरफ़्तारी की बात कही है.
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमिलौरी ग्राम सभा के निवासी और श्री इन्द्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज का है. जहां कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह (56) की बाइक दो अज्ञात बदमाशों ने उनके घर से लगभग 200 मीटर दूर बसावनपुर सिंचाई नलकूप गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली की आवाज सुन आसपास के ग्रामीणों संग परिवार के लोग भी पहुंचे. मृतक के भतीजे शिवम ने बताया कि टीवीएस बाइक जो काले रंग की अपाचे थी जिस पर दो लोगों ने गोली मारकर हमारे चाचा की हत्या कर दी. चाचा की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वो बड़े सरल स्वभाव के थे.
बाइक सवारों ने कई राउंड किया फायर
वहीं प्रत्यक्षदर्शी कार चालक संतोष सिंह ने बताया कि, सुबह 8.30 बजे के आसपास घर से स्कूल के लिए निकले ही थे. तभी नलकूप के पास बाइक सवार दो लड़कों ने हाथ देकर हमें रुकने को बोला और जैसे ही कार रुकी और हमने कार का शीशा खोला तो बाइक पर पीछे बैठे युवक ने मोबाइल दिखाने के बहाने अचानक ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगा. इस हमले से घायल प्रिंसिपल को बचाने और आरोपियों का पीछा करने लगे. तभी एक बदमाश ने टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया. घायल अवस्था में प्रिंसिपल को किसी तरह अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है.
पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल 56 वर्षीय योगेंद्र बहादुर सिंह अपनी कार से ड्राइवर के साथ घर से कॉलेज जा रहे थे. ईंट भट्टे के पास ट्यूबेल के सामने अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने कार को ओवर टेक कर मोबाईल दिखा पता पूछने की इच्छा जाहिर की. इस दौरान जैसे ही कार का शीशा खुला तो बाइक सवार बदमाश ने प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह कई राउंड गोली मारकर फरार होंगे है. घटना के जल्द अनावरण के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. इस घटना के अन्य कई बिंदुओं पर भी गहनता से जांच की कर रही है. जल्द ही सभी दोषी सलाखों के पीछे होंगे.
ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: कई अधिकारियों पर एक्शन, हटाए गए ASP, DGP हेडक्वार्टर अटैच, इन्हें मिली नई जिम्मेदारी