Noida में बदमाशों ने युवक को मारी गोली, घायल शख्स की हालत नाजुक, सफदरजंग अस्पताल के लिए किया गया रेफर
Noida News: नोएडा में बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) रेफर कर दिया गया है.
Noida Crime News: नोएडा (Noida) के थाना 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के सामने मेट्रो स्टेशन के पास सर्विस रोड पर ऋषिपाल शर्मा (Rishipal Sharma) नाम का युवक अपनी कंपनी से काम करके वापस लौट रहा था. इसी दौरान पीछे से आए बाइक पर सवार 2 बदमाशों ने उसे रोका और बातचीत करने लगे. बातचीत करने के दौरान दोनों बदमाशों ने ऋषिपाल के कमर से ऊपर गोली मार दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) रेफर कर दिया गया है.
सुपरवाइजर का काम करता है युवक
ऋषिपाल शर्मा (30) दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर स्थित शर्मा मार्केट का निवासी है और एक निजी कंपनी में सुपरवाइजर का काम करता है. युवक कंपनी का काम करके वापस लौट रहा था. जैसे ही वो नोएडा के सेक्टर 94 स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग के सामने पहुंचा तभी पीछे से आए बाइक सवार 2 बदमाशों ने उसे रोक लिया. बदमाशों ने पहले बातचीत की और फिर उसे गोली मारकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद घायल ऋषिपाल जमीन पर गिर पड़ा जिसके बाद किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में ऋषिपाल को नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताते हुए डॉक्टरों ने उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
जल्द ही गिरफ्त में होंगे आरोपी
जिला अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि ऋषिपाल को अस्पताल में करीब 4:30 बजे पुलिस लेकर आई थी और उसकी हालत गंभीर थी. नाजुक हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे दिल्ली रेफर कर दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सेक्टर 126 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक शख्स काम खत्म करके स्कूटी से घर जा रहा था, घर बदरपुर बॉर्डर के पास है. रास्ते में 2 लोग आए और बातचीत के बाद गोली मार दी. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां से उसे सफदरजंग रेफर कर दिया गया. घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है, आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़कर घटना का अनावरण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:
Gonda News: राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध जारी, सांसद बृज भूषण सिंह की मांग संतों ने भी दोहराई
Lucknow News: गुपचुप तरीके से लखनऊ कोर्ट में पेश हुईं सपना चौधरी, जानें क्या है मामला?