Murder in Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के थाना मंसूरपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 दिल्ली-देहरादून हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला को गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.


हत्या के कारणों का पता नहीं
वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पहुंची पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उसके बाद एसएसपी अभिषेक यादव ने भी मौके पर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली. हालांकि, अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मृतक महिला की पहचान थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी मोहसिना पत्नी फुरकान उर्फ सोनू के रूप में हुई है.


परिजनों को दी गई जानकारी 
एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर के सामने बाइक सवार बदमाशों ने किसी महिला की गोली मारकर हत्या कर दी है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बारे में जानकारी की जा रही है. बाइक सवार बदमाशों का भी पता लगाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है. 



ये भी पढ़ें: 


गाजियाबाद: ओवैसी के कार्यक्रम में उमड़ा कार्यकर्ताओं का हुजूम, अव्यवस्था देख वापस लौटे


बीएसपी सुप्रीमो मायावती बोलीं- यूपी में है 'जंगलराज', बीजेपी सरकार में बढ़ रहा हर तरह का अपराध