MDA के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में बदमाशों का धावा, बंधक बनाकर की लूट, जांच शुरू
UP News: मेरठ विकास प्राधिकरण का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में देररात बदमाशों ने धावा बोल दिया, एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने प्लांट को चारो तरफ से घेर लिया और सबको बंधक बनाकर लूट की.
Meerut News: मेरठ के टीपी नगर थाना इलाके में मेरठ विकास प्राधिकरण का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट है, जिसका संचालन गाजियाबाद की कंपनी करती है. रात के वक्त बदमाशों ने प्लांट पर धावा बोल दिया. बदमाशों की तादात 15 से ज्यादा थी. चारो तरफ से प्लांट को घेर किया और सबको बंधक बना लिया. बदमाशों ने कुछ महिलाओं से खाना बनवाया और फिर इत्मीनान से खाना खाया. बदमाश भूखे थे, इसलिए कुछ साथी डाका डाल रहे थे और कुछ खाना खा रहे थे. बदमाश चार से पांच घंटे रुके लेकिन महिलाओं से रसोई में काम भी कराया. इस बात को सुनकर पुलिस भी चौक गई.
बदमाशों ने जिस वक्त सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर धावा बोला था उस वक्त बदमाशों ने चारों तरफ से प्लांट को घेर लिया, सभी हथियारों से लैस थे. प्लांट के कर्मचारियों को हथियार के बल पर आतंकित कर एक एक करके कमरे में बंद कर रहे थे. जिसने भी थोड़ा बहुत शोर मचाया बदमाशों ने उसकी पिटाई कर डाली. सबको एक कमरे में बंद कर दिया गया. बदमाश यहां कई घंटे कहर बरपाते रहे. बदमाशों ने कर्मचारियों से मैनेजर के बारे में पूछा और फिर मैनेजर गौरव को भी बंधक बना लिया. सभी आठ कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और हाथ पैर बांध दिए. कर्मचारी अरविंद ने जब विरोध किया तो उसके मुंह पर तमंचे की बट मारी.
ट्रांसफार्मर का कीमती सामान और महिलाओं के जेवर नकदी भी लूटा
मेरठ के जिस सीवरेज प्लांट पर बदमाशों ने दावा बोला था वहां पर लगे टांसफार्मर से कीमती सामान चोरी किया. प्लांट पर मौजूद महिलाओं से जेवर भी लूटे. जिसपर नकदी थी उससे वो भी लूट ली. कुछ कर्मचारियों का मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए. वहां के कर्मचारी इतने डरे हुए थे कि खामोश हो गए, जो बदमाश कह रहे थे कर्मचारी वही कर रहे थे. पांच घंटे से ज्यादा तक डाक चलता रहा. महिला सुनीता ने बताया कि बदमाश 20 से ज्यादा थे हम सब डर गए थे.
वेदव्यासपुरी के इस सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में हुई डकैती पर एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि चोर प्लांट से ट्रांसफार्मर का सामान और तार चोरी करके ले गए हैं. खुलास एके लिए तीन टीम लगा दी हैं और सीसीटीवी भी खंगाले जा रहें हैं. जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले पकड़े जाएंगे.
ये भी पढ़ें: UPPSC के बाहर स्टूडेंट्स का विरोध जारी, रात में मोबाइल की लाइट में किया प्रदर्शन, पीटी खाली बोतलें