जौनपुर: पंचायत चुनावों में बाहुबल के साथ अब ग्लैमर का भी तड़का लग रहा है. जौनपुर के वार्ड नंबर 26 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वाली दीक्षा सिंह फेमिना मिस इंडिया-2015 में रनर अप रही हैं. दीक्षा ग्लैमर की दुनिया को छोड़कर राजनीति में अपनी जमीन तैयार करने के लिए उतरी हैं. वह अपने पैतृक गांव बक्शा ब्लाक के चितौड़ी में डेरा डालकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. हमेशा ऐसी कमरे में रहने व लग्जरी गाड़ियों से चलने वाली मॉडल दीक्षा सिंह गांव की पगडंडियों पर पैदल चलकर कड़ी धूप झेलते हुये अपनी जीत दर्ज करने के लिए खून पसीना बहा रही हैं.
महिला सीट घोषित होने के बाद चुनाव में उतरी
बक्शा ब्लॉक के ही चितौड़ी गांव की रहने वाली दीक्षा टीवी विज्ञापन में काम कर चुकी हैं. पिछले फरवरी माह में उनके एलबम रब्बा मेहर करे ने खूब सफलता बटोरी है. जल्द ही उनकी एक वेब सीरीज भी आ रही है. पंचायत चुनाव के जरिए वह जमीनी स्तर पर कुछ करके दिखाना चाहती हैं. अक्सर मुंबई में रहने वाली दीक्षा समय-समय पर गांव आती रहती हैं. जौनपुर में जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट महिला होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा है.
घर घर जाकर लोगों से मांग रही हैं वोट
4 अप्रैल को नामांकन करने के बाद दीक्षा सिंगर गांव की पगडंडियों पर चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. घर घर जाकर लोगों से वोट मांग रही हैं. चिलचिलाती धूप होने के नाते रंगीन छाता लेकर भी दीक्षा सिंह चुनाव प्रचार में जुटी हैं. काफी लोग तो उनको देखने के लिए ही साथ चल रहे हैं. दीक्षा सिंह बताती हैं कि उन्हें अपने गांव का विकास की दौड़ में पीछे रह जाना खलता है. जौनपुर अभी कई शहरों से काफी पीछे है. चुनाव जीतकर वह सारी सुविधाएं यहां तक लाना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें.
महराजगंज में डीएम ने लगाई चौपाल, पंचायत चुनाव के लिये गांव वालों से की ये अपील