Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से कथित तौर पर लापता 19 वर्षीय युवती रामपुर जिले में अपनी एक सहेली के साथ लिव-इन संबंध में रहती पायी गई है. युवती के परिजन ने जुलाई में उसके लापता होने की शिकायत दी थी. हालांकि, युवती का कहना है कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है. पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि लापता युवती बीए की छात्रा है और वह रामपुर जिले के स्वार स्थित अपनी सहेली के साथ उसके घर में अपनी इच्छा से रह रही है.


स्वार के सर्किल अधिकारी धरम सिंह मरचाल ने बताया, ''कुछ दिनों की तलाश के बाद युवती हाल ही में जिले के शाहबाद इलाके में अपनी सहेली के साथ रहती पायी गई है जोकि एमए की छात्रा है. युवती को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जहां उसने अधिकारियों को बताया कि वह अपनी मर्जी से सहेली के साथ रह रही है.''


उन्होंने बताया कि दोनों छात्राओं के परिवारों को बैठक के लिए बुलाया गया था, जहां युवती ने सहेली के साथ रहने की बात कही. अधिकारी ने कहा कि दोनों लड़कियां बालिग हैं और ऐसे में पुलिस ने उनके फैसले में हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है. उल्लेखनीय है कि समलैंगिक और लिव-इन संबंध को कई लोग स्वीकार नहीं करते हैं. हालांकि, अदालत ऐसे जोड़ों को कानूनी रूप से वैध करार देती है.


अवैध रूप से रह रहा एक नाइजीरियाई नागरिक गिरफ्तार


वहीं दूसरी तरफ भारत में अवैध रूप से रह रहे एक नाइजीरियन नागरिक को थाना दादरी पुलिस ने आज गिरफ्तार किया. थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि ओमेक्स पाम ग्रीन्स सोसायटी में रहने वाले नाइजीरियाई व्यक्ति वैलेंटाइन अहोसोता पुत्र फ्राइडे को थाना दादरी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि वह चार साल से भारत में अवैध रूप से रह रहा था और उसकी वीजा की अवधि पहले ही खत्म हो गई थी. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जा रहा है और गिरफ्तार आरोपी से क्षेत्रीय अभिसूचना इकाई व गुप्तचर विभाग की अन्य एजेंसिया गहनता से पूछताछ कर रही हैं.


त्रिपाठी के अनुसार पुलिस को शक है कि यह व्यक्ति अवैध रूप से भारत में रहकर मादक पदार्थ बेचने और साइबर ठगी करने के मामले में संलिप्त था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:


योगी सरकार ने पेश किया 7 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट, चुनावी साल के लिहाज से जानें क्या है खास


तालिबान को AIMPLB के सदस्य सज्जाद नोमानी ने दी बधाई, कहा- हिंदी मुसलमान आपको सैल्यूट करता है