लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को साइकिल यात्रा के साथ अपने मिशन 2022 का आगाज कर दिया है. पार्टी ने 5 अगस्त को साइकिल यात्रा का एलान किया था और आज लखनऊ में खुद अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा की शुरुआत की. सुबह तकरीबन 11:00 बजे पार्टी कार्यालय से साइकिल पर सवार होकर अखिलेश यादव जनेश्वर मिश्र पार्क के लिए निकले. वहीं, जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आज बलिया से पार्टी ने अपने प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की भी शुरुआत की है.


400 सीटों पर जीत का दावा 


समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सुबह से ही पार्टी के कार्यकर्ता साइकिल और झंडों के साथ बिल्कुल लगे थे. तकरीबन 10:30 बजे के आसपास अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय पहुंचते हैं और वहां मीडिया को संबोधित करते हुए सरकार पर तमाम आरोप लगाते हैं. अखिलेश यादव साफ तौर पर कहते हैं कि जिस तरह जनता का साथ मिल रहा है अब उन्हें लगता है कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी 400 सीटें जीत जाएगी. पहले वह 350 सीटों पर जीत की बात कहते थे लेकिन अब वह 400 सीटों पर जीत की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि, साइकिल यात्रा के साथ ही अब उत्तर प्रदेश में परिवर्तन की लहर शुरू हो गई है, पार्टी कार्यालय से जनेश्वर पार्क जाने के लिए साइकिल पर सवार होने के बाद जब एबीपी गंगा ने अखिलेश यादव से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह साइकिल यात्रा परिवर्तन की यात्रा है.


अखिलेश का शक्ति प्रदर्शन 


अखिलेश यादव का काफिला जैसे ही पार्टी कार्यालय से निकला उनके साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम भी पीछे हो लिया. सड़क पर हर तरफ केवल समाजवादी पार्टी के झंडे, साइकिल पर सवार पार्टी के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे थे. विक्रमादित्य मार्ग से लेकर जनेश्वर मिश्र पार्क तक हर तरफ पूरी सड़क समाजवादी पार्टी के झंडों से पट गई थी. जिधर भी नजर जा रही थी सपा के कार्यकर्ता ही नजर आ रहे थे. तकरीबन एक घंटे बाद अखिलेश यादव का काफिला 1090 चौराहे पर पहुंचता है, जबकि पार्टी कार्यालय से यह दूरी महज दो किलोमीटर की है. यहां भी पार्टी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ अखिलेश यादव के स्वागत के लिए खड़े थे.


वहीं, 1090 चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क जाते समय एक बार फिर अखिलेश यादव से जब हमने बात की तो, अखिलेश यादव ने साफ तौर पर कहा कि अब यह जो शुरुआत हुई है यह लगातार जारी रहेगी और अभी यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है.


एक्टिव मोड में सपा 


समाजवादी पार्टी कार्यालय से जनेश्वर मिश्र पार्क की दूरी तकरीबन साढे 6 किलोमीटर है और यह दूरी अखिलेश यादव ने साइकिल पर एक घंटा 40 मिनट में पूरी की और वहां पहुंचकर जनेश्वर मिश्र जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. आगामी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने नारा दिया है, 22 में बाई साइकिल और इस साइकिल यात्रा के जरिए भीड़ जुटाकर अखिलेश यादव ने यह दिखाने की कोशिश की है कि, पार्टी लगातार एक्टिव मोड में है और चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. साइकिल के सहारे सत्ता तक पहुंचने की अखिलेश यादव ने एक बार फिर तैयारी कर ली है, लेकिन कौन कितनी सीटें जीतेगा इसका फैसला तो जनता की अदालत में ही होगा.


ये भी पढ़ें.


Rakesh Tikait: रामपुर में धान खरीद को लेकर सरकार पर भड़के राकेश टिकैत, लगाया घोटाले का आरोप