UP BJP Mission 2022: बीजेपी मिशन 2022 में पूरी ताकत से जुटी है. हाल ही में बीजेपी (BJP) ने चुनाव से पहले अपने प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए हैं और आज ये सभी चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी पहली बार लखनऊ (Lucknow) पहुंच रहे हैं. पार्टी कार्यालय पर बैठकें शाम 6 बजे शुरू होंगी. हालांकि, बीजेपी ने अपना रोडमैप लगभग तैयार कर रखा है. पार्टी के नेता कह रहे हैं कि इसपर क्रियान्वयन का समय आ गया है. इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) , दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ((Swatantra Dev Singh)), यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल (Sunil Bansal) शामिल होंगे, इसके अलावा सभी क्षेत्रों के सह प्रभारी भी शामिल होंगे.  


बनाई जाएगी रणनीति
सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव करीब हैं और ऐसे में राष्ट्रीय नेतृत्व ने कुछ वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है. ये प्रभारी पार्टी की रणनीति की रचना भी करेंगे. संगठन और चुनाव से संबंधित सभी निर्णय उनकी तरफ से ही लिया जाएगा. वो जो उचित समझेंगे वो निर्णय लेंगे. संगठन का नीचे से ऊपर तक मंथन करेंगे. अगर उन्हें लगेगा तो कुछ फेरबदल करना होगा तो वो भी करेंगे. 2022 की जंग जीतने के लिए जो भी उचित कदम उठाने होंगे वो कदम उठाएंगे.


चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं पार्टियां 
गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होने है. ऐसे में अब कुछ ही समय चुनाव में बाकी रह गया है. ऐसे में अब सारी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए पुरे जोर से तैयारियां कर रही हैं. 2022 के चुनाव को देखते हुए बसपा ने अपनी रणनीति को तेज कर दिया है. बसपा जिलों में सम्मेलन कर अपने प्रत्याशी घोषित करेगी. सेक्टर प्रभारियों से मिले पैनल के आधार पर कैंडिडेट के नाम को अंतिम रूप देने में पार्टी के नेता जुट गए हैं.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri News Live Updates: थोड़ी देर में महंत नरेंद्र गिरि को बाघम्बरी मठ में दी जाएगी भू समाधि, पार्थिव शरीर को ले जाया जा रहा है संगम


Population Control Law: यूपी में कब आएगा जनसंख्या नियंत्रण कानून? योगी आदित्‍यनाथ ने दिया जवाब