Keshav Prasad Maurya Meerut Visit: पश्चिमी यूपी से BJP का मिशन 2024 साधने मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है प्लान
UP Politics: शाम पांच बजे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है.
![Keshav Prasad Maurya Meerut Visit: पश्चिमी यूपी से BJP का मिशन 2024 साधने मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है प्लान Mission 2024 Keshav Prasad Maurya Will address public rally in Meerut BJP focus on western UP Keshav Prasad Maurya Meerut Visit: पश्चिमी यूपी से BJP का मिशन 2024 साधने मथुरा आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, जानें- क्या है प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/25/8be2ee7144df63eb37672f484623c3ac1687667509079211_original.avif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission 2024: मिशन 2024 की तैयारियों में जुटी बीजेपी (BJP) का फोकस पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज यानि रविवार को मेरठ (Meerut) पहुंच रहे हैं. भामाशाह पार्क में केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को संबोधित करेंगे. मेरठ से पहले डिप्टी सीएम शामली जाएंगे. शामली में जनसभा को संबोधित करने के बाद डिप्टी सीएम मेरठ रवाना हो जाएंगे. सड़क मार्ग से केशव प्रसाद मौर्य दोपहर दो बजकर 40 मिनट पर मेरठ पहुंचेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, कुछ देर सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम रुकेंगे. केशव प्रसाद मौर्य 3.45 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद निर्माणाधीन और विकासशील परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा को करंगे संबोधित
शाम पांच बजे केशव प्रसाद मौर्य गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे. डिप्टी सीएम के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी के दिग्गजों ने दौरा शुरू कर दिया है. 30 जून को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिजनौर के दौरे पर रहेंगे. 28 जून को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मुजफ्फरनगर दौरा प्रस्तावित है. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
पश्चिमी यूपी के जाट- गुर्जर वोटबैंक को साध पाएगी BJP?
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को जाट बेल्ट, किसानों का बेल्ट और गन्ना बेल्ट कहा जाता है. चुनावी रूप से मजबूत गुर्जर समुदाय भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री समेत अन्य दिग्गज नेता पहुंचेंगे. बीजेपी की मंशा जाट और गुर्जर वोटबैंक में सेंधमारी की है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कार्यक्रम रद्द होने से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को अकेले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दौरे पर आना पड़ रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)