Mission Life Campaign in Ghazipur: गाजीपुर में पुलिसकर्मी और अधिकारी एक साथ सड़कों पर उतरे. साइकिल चलाकर उन्होंने लोगों को इको फ्रेंडली होने का संदेश दिया. आलाधिकारियों ने भी करीब 8 से 10 किलोमीटर साइकिलिंग की. साइकिल यात्रा में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आमजन को पंपलेट वितरण किया. पंपलेट में सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल नहीं करने की अपील थी. दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया. ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने आमजन को हेलमेट नहीं लगाने से होनेवाले नफा और नुकसान की जानकारी दी. पुलिसकर्मियों की साइकिल यात्रा लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही.


सड़क पर उतरे पुलिस जवान और अधिकारी


पर्यावरण और स्वास्थ्य के प्रति जन जागरूकता अभियान की लोगों ने सराहना की. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि विश्व में मिशन लाइफ अभियान चल रहा है. भारत सरकार के जलवायु एवं पर्यावरण मंत्रालय की तरफ से ईको फ्रेंडली लाइफस्टाइल अपनाने की अपील की गई है. उत्तर प्रदेश पुलिस का मिशन लाइफ अभियान चार पांच दिनों से चल रहा है. उन्होंने कहा कि प्लास्टिक बैन होने के बावजूद धड़ल्ले से इस्तेमाल जारी है. क्रॉसिंग पर गाड़ियों के इंजन बंद किए बिना ड्राइवर खड़े रहते हैं. पुलिस लाइन की दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल बिल्कुल रोक दिया गया है.


साइकिल चलाकर लोगों को किया जागरूक


उन्होंने कहा कि साइकिल यात्रा का मकसद लोगों को संदेश देना है कि थोड़ी दूरी के लिए वाहन का इस्तेमाल नहीं करें. प्रदूषण की रोकथाम में साइकिल का भी योगदान है. साइकिल से प्रदूषण नहीं फैलता है और पर्यावरण भी साफ रहता है. प्रयावरण के ईको फ्रेंडली बनने से वातावरण स्वच्छ रह सकता है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जलवायु परिर्तन ने लोगों की जिंदगी में उथल पुथल मचा दी है. लोग बीमारियों से पहले की तुलना में ज्यादा ग्रसित हो रहे हैं. इसलिए साइकिल यात्रा का मकसद  जागरूकता संदेश फैलाना था.


Ayodhya News: बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में उतरे अयोध्या के साधु संत, पॉक्सो एक्ट पर सरकार से की ये मांग