नोएडा में 'मिशन शक्ति' अभियान का आगाज, 'जागरुकता वैन' महिला सशक्तिकरण की अलख जगाने निकली
नोएडा में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने जागरुकता वैन को हरी झंडी दिखाई. यह वैन महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति महिलाओं को जानकारी देगी. मिशन शक्ति के तहत हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है.
नोएडा. मिशन शक्ति को लेकर नोएडा पुलिस भी जोर शोर से काम कर रही है. रविवार को नोएडा के कमिश्नर ऑफिस में 'मिशन शक्ति' को लेकर जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई गई. साथ ही 50 स्वयं सिद्धा स्कूटी को भी हरी झंडी दिखाई गईं. जहां जागरूकता वैन शहर में महिला सशक्तिकरण को लेकर लोगों को जागरूक करेगी, वहीं, स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी भीड़भाड़ वाले इलाकों में निगरानी का काम करेंगी.
विमला बाथम ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा नोएडा के सेक्टर 108 स्थित कमिश्नर ऑफिस में आज मिशन शक्ति के तहत शुरू की गई जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई गई. यह जागरूकता व शहर के अलग-अलग इलाकों में घूम कर लोगों को महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक करेगी. महिलाओं को बताएगी कि उनके साथ अगर किसी तरह का कोई अपराध या कोई घटना होती है, तो वह नि:संकोच होकर कैसे नोएडा पुलिस से संपर्क कर सकती हैं. वहीं, इस मौके पर 50 स्वयंसिद्धा स्कूटी भी शुरू की गईं. इन स्कूटी में महिला पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी, जो भीड़भाड़ वाले जगहों पर ड्यूटी देंगी और सुनिश्चित करेंगी कि वहां पर किसी तरह का कोई अपराध या कोई घटना तो नहीं हो रही है.
हर थाने में महिला हेल्प डेस्क
पुलिस कमिश्नर का कहना है कि महिलाओं को लेकर हो रहे अपराध को लेकर नोएडा पुलिस बेहद सतर्क है. हर थाने में डेडीकेटेड महिला हेल्पडेस्क भी बनाई गई है, किसी भी महिला के साथ किसी तरह की कोई दुर्घटना होती है तो वह नोएडा पुलिस से संपर्क कर सकती है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज में अब तोता के आशियाने पर चला योगी सरकार का बुलडोज़र, करोड़ों की इमारत को किया गया ज़मींदोज़