मेरठः 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण हुआ संपन्न, 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान
मेरठ में 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण संपन्न हुआ. इस दौरान 44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान हुआ.
मेरठ। महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सीएम योगी की पहल पर प्रदेश में चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान का पहला चरण समाप्त हो गया. इसके लिए रविवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी मेरठ की अध्यक्षता में समापन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर थाने में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. इस अवसर पर उन्होंने अभियान अंतर्गत अच्छा कार्य करने वाले 44 शक्ति योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.
जिलाधिकारी के बालाजी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए महिलाओं का स्वाबलंबी होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाएं सशक्त होंगी तो देश और समाज भी सशक्त होगा. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज किसी से कम नहीं हैं, वह हर क्षेत्र में तरक्की कर रही हैं.
मुख्य विकास अधिकारी ईशा दूहन ने कहा कि 'मिशन शक्ति' अभियान 180 दिन के लिए संचालित है. यह अगले वासंतिक नवरात्र तक चलेगा. उन्होंने बताया कि हर महीने एक सप्ताह को विशेष अभियान के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी विभागों, अन्य संस्थाओं और आमजन का सहयोग मिला है. उन्होंने कहा कि इस अभियान को मिशन के रूप में लिया जाए. महिलाओं की सुरक्षा, उनका सम्मान और स्वावलंबन सर्वोपरि रखकर कार्य किए जाएं.44 शक्ति योद्धाओं का सम्मान वहीं, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी महेश कुमार कंडवाल ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान के प्रथम चरण में अभियान अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में अच्छा कार्य करने वाले 44 शक्ति योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. इनमें विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं 10 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, जूडो का प्रशिक्षण देने वाले सहित कुल 44 व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.
बाल संरक्षण समिति की बैठकें आयोजित जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह ने 'मिशन शक्ति' अभियान अंतर्गत जनपद में किए गए विभिन्न कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद में बाल संरक्षण समिति की बैठकें ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में संपन्न कराई गई. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा ग्रामों में अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए लीफलेट आदि वितरित किए गए. वहीं, एलईडी वैन के माध्यम से भी अभियान का प्रचार प्रसार किया गया. सांस्कृतिक दलों द्वारा भी ग्रामों में कार्यक्रम कर आमजन को अभियान के लिए जागरूक किया गया.
ये भी पढ़ेंः
यूपीः सीएम योगी ने दी 600 करोड़ के डाटा सेंटर पार्क को मंजूरी, मुंबई का हीरानंदानी ग्रुप करेगा तैयार उत्तराखंडः कुत्ता पालने का है शौक तो लेना होगा लाइसेंस, नहीं तो होगी कार्रवाई