सहारनपुर. मुख्यमंत्री के आदेश के तहत मिशन शक्ति में मातृशक्ति को मजबूत करने का काम दूसरे दिन भी सफल रहा. जब मातृशक्ति सुरक्षित रहेगी तभी यह समाज भी सुरक्षित होगा. इस मातृशक्ति मिशन के चलते महिलाओं व स्कूल की बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और साइकिल मार्च निकालकर पूरे शहर का भ्रमण किया.


इस दौरान लड़कियों को कराटे द्वारा खुद की सुरक्षा कैसे की जाए, यह भी बताया गया और एक स्टेज के माध्यम द्वारा विभिन्न प्रकार की एक्सरसाइज व पीटी भी करवाई गई, जिससे मातृशक्ति मजबूत रहें और विभिन्न परिस्थितियों का हर प्रकार से सामना कर सके. इस दौरान शहर के नगर आयुक्त सिटी मजिस्ट्रेट व एडीएम समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.


नगर आयुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार मातृशक्ति को मजबूत करने का काम हमारे द्वारा किया जा रहा है. जहां पर भी बच्चियां कमजोर पाई जाती हैं, उन्हें मजबूत करने का कार्य हमारे द्वारा किया जाएगा या फिर कहीं कोई बच्ची बीमार है, उनके लिए उपचार के लिए पूरी व्यवस्था की जाएगी, ताकि मातृशक्ति को मजबूत किया जा सके और यह प्रोग्राम हमारा कई दिनों तक चलता रहेगा.


ये भी पढ़ें.


यूपी: कोरोना संक्रमण से 40 और मरीजों की मौत, राज्य में 2880 नये मामले सामने आये