मेरठ. यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार इजाफा हो रहा है. महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए यूपी में 'मिशन शक्ति' का आगाज हो गया है. मेरठ में भी 'मिशन शक्ति' शुरू किया गया है, जो एक हफ्ते तक चलेगा. शारदीय नवरात्र से बासंतिक नवरात्र के राम नवमी तक चलने वाले इस विशेष अभियान में ग्राम पंचायत से लेकर औद्योगिक इकाइयों तक, स्कूल कैंपस से लेकर सरकारी विभागों तक, दुर्गा पंडालों से लेकर रामलीला के मंच तक हर जगह महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के भाव को बढ़ाने के लिए मिशन के रूप में काम किया जाएगा.
'मिशन शक्ति' के तहत थानों में महिला हेल्प डेस्क बनाए जा रहे है. महिला डेस्क पर महिला पुलिसकर्मी की तैनाती की जाएगी, जिससे लड़कियों और महिलाओं को थाने जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराने या बात कह पाने में आसानी होगी. मेरठ में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के इस प्रोग्राम में नारी समस्या, नारी सुरक्षा जैसी चीजों पर ध्यान दिया जाएगा. साथ ही थानों में महिला हेल्प डेस्क पर महिलाओं के खिलाफ हुए अपराधों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
सीएम ने दिया था 'मिशन शक्ति' को सफल बनाने का निर्देश
बतादें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'मिशन शक्ति' को सफल बनाने का निर्देश दिया था. योगी ने कहा था कि हमें नवरात्र का वास्तविक संदेश आत्मसात करना होगा. सशक्त स्त्री, समृद्ध समाज का आधार है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश की एक-एक बालिका और महिला की सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण सुनिश्चित करने का संकल्प लेते हुए 'मिशन शक्ति' को सफल बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा, गरिमा और सशक्तीकरण को 'जनांदोलन' बनाने की आवश्यकता है.' मिशन शक्ति' इसका आधार बनेगी. उन्होंने कहा कि अभियान के पहले चरण में जागरूकता पर हमारा सर्वाधिक जोर होगा.
ये भी पढ़ें: