Mission UP: BJP का मिशन यूपी! सीएम योगी ने जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ की बैठक, इस चुनाव पर हुई चर्चा
इस उच्चस्तरीय बैठक में जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे.
![Mission UP: BJP का मिशन यूपी! सीएम योगी ने जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ की बैठक, इस चुनाव पर हुई चर्चा Mission UP CM Yogi adityanath holds meeting with JP Nadda and Amit Shah rajnath singh was present Mission UP: BJP का मिशन यूपी! सीएम योगी ने जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ की बैठक, इस चुनाव पर हुई चर्चा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/13/afee9909570dbd2c52b610bb8a1178161670933396273208_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mission UP: मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर बीजपी आलाकमान ने तैयारी शुरू कर दी है. मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर बीजपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक उच्चस्तरीय और महत्वपूर्ण बैठक हुई. जेपी नड्डा के आवास पर चली इस महत्वपूर्ण बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
उत्तर प्रदेश को लेकर हो रही पार्टी नेताओं की इस उच्चस्तरीय बैठक में जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी स्थानीय निकायों के चुनाव के साथ - साथ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई.
यूपी निकाय चुनाव की अधिसूचना पर लगी रोक
इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने प्रदेश के नगर निकाय चुनावों की अधिसूचना पर सोमवार को लगायी गयी रोक बुधवार तक जारी रखने का आदेश दिया है. राज्य सरकार पर नगर निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण लागू करने में प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगाते एक जनहित याचिका दाखिल की गयी है.
जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति डीके उपाध्याय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है. मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब देने के लिए एक दिन का और समय देने का अनुरोध किया गया था जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया. इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) को राज्य में नगर निकाय चुनाव कराने की अधिसूचना जारी करने पर आज यानी मंगलवार तक अंतरिम रोक लगा दी थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)