सावधान! अनार के जूस में मिलाया जा रहा है लाल रंग, बस्ती से सामने आया मिलावट का वीडियो
Basti News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से अनार के जूस में मिलावट खोरी का मामला सामने आया है, वायरल वीडियो में शख्स अनार के जूस में कैमिकल रंग मिलाने की बात कबूल की है.
Milawati Juice: अगर आप भी खुद को स्वस्थ्य रखने और सेहतमंद रखने के लिए दुकान से जूस खरीदकर उसका सेवन करते हैं तो आपको अब सावधान होने की जरूरत हैं. उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद से मिलावट खोरी का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है, अनार के जूस में रंग वाला केमिकल मिलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. यहां बाजार में बिकने वाले अनार के जूस में असली अनार की जगह लाल मिलाया जा रहा है. जब कुछ लोग दुकान में अनार का जूस पीने पहुंचे तो उनकी नजर रंग वाले कैमिकल पर गई, जिसके बाद सभी हैरान रह गए. दुकानदार ने कैमिकल मिलाने की बात स्वीकार की है.
बचपन से हम यही पढ़ते और सुनते आए हैं कि खुद को तंदूरस्त रखने के लिए जूस पीना चाहिये. डॉक्टरों की मानें तो अनार का जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन बस्ती जिले से सामने आए इस वीडियो ने बाजार में बिकने जूस की हकीकत सामने ला कर रख दी है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. यूजर लिखते हैं कि इस तरह की वीडियो सामने आने के बाद बाहर का जूस पीने की इच्छा नहीं होती है.
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल बस्ती जनपद के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग अनार का जूस पीन के लिए दुकान पर पहुंचते हैं. तभी उनकी नजर दुकान पर रखे कैमिकल पर पड़ती है. वीडियो दुकानदार अपना नाम चंदन बता रहा है. वीडियो में एक शख्स अनार जूस में मिलाने वाला कैमिकल वीडियो में दिखा रहा है. साथ मिलावटी जूस बेच रहे शख्स ने जूस में कैमिकल मिलाने की बात स्वीकार की है.
">
हालांकि मिलावट खोरी का यह पहला मामला नहीं है, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट की जाती रही है. उत्तर प्रदेश की बस्ती का यह अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हालांकि खबर यह भी है कि इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: मथुरा में धर्म संसद का आयोजन, कृष्ण जन्मभूमि परिसर से शाही ईदगाह-मीना मस्जिद हटाने का प्रस्ताव