लखनऊ: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नेशनल एजुकेशन पालिसी की शुरुआत हो गई है. नई शिक्षा नीति को लेकर बीते दिन यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसके साथ ही नए सत्र में स्नातक में होने वाले एडमिशन की शुरुआत भी हो गई है.


कोरोना काल में इस बार सभी बोर्डो के इंटरमीडिएट का रिजल्ट आ गया है. जिसके बाद अब एडमीशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत अब स्नातक और परस्नातक में एडमीशन की शुरुआत हो चुकी है. यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि नेशनल एजुकेशन पालिसी के तहत जल्द ही एकेडमिक कलेंडर भी जारी कर दिया जाएगा.


सभी कॉलेजों में 31 अगस्त तक एडमीशन होंगे


प्रोफेसर केपी सिंह ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि महाविद्यालय ही एडमीशन करेंगे. जिससे छात्र छात्राओं और कॉलेजों को काफी राहत मिलेगी. लेकिन यनिवर्सिटी से सम्बंध सभी कॉलेजों को सरकार द्वारा जारी रिजर्वेशन का पालन करना होगा. सभी कॉलेजों में 31 अगस्त तक एडमीशन होंगे. इसके अलावा लेट फीस के साथ 14 अगस्त तक एडमीशन करवाये जाएंगे.


यूनिवर्सिटी ने नहीं बढ़ाई फीस 


गौरतलब है कि रुहेलखंड यूनिवर्सिटी से सम्बंध 9 जिलों के 543 कालेजों में 6 लाख से अधिक छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया सेल के जहीर अहमद, अमित कुमार, एमपी जोशी, तपन और अनिल कुमार मौर्या मौजूद रहे. वहीं, मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के चलते इस साल रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने फीस नहीं बढ़ाई है.


यह भी पढ़ें.


असम से होते हुए मिजोरम पहुंचने वाली आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति ठप, ईंधन खत्म होने से बढ़ी मुश्किलें| जानें बड़ी बातें