Lucknow News: उत्तर प्रदेश के विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के छोटे भाई उमर अंसारी ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर कासगंज जेल में अपने भाई की जान को खतरा होने का दावा किया है. जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक अब्बास अंसारी वर्तमान में मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कासगंज जेल में बंद हैं.


अपने पत्र में अंसारी के भाई ने आरोप लगाया है कि कासगंज जेल में बंद कुंटू सिंह से उनके भाई की जान को खतरा है. उसने सरकार से अपने भाई को कासगंज जेल से किसी अन्य जेल में स्थानांतरित करने की गुहार लगाई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कासगंज जेल के अंदर कुंटू सिंह की मदद से अब्बास अंसारी की हत्या की साजिश रची जा रही है.


अंसारी पहले चित्रकूट जेल में बंद था
कुंटू सिंह को लखनऊ के बहुचर्चित अजीत सिंह हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है. इसके अलावा 2013 में बसपा के पूर्व विधायक सीपू सिंह की हत्या में भी उसका नाम आया था. अंसारी पहले चित्रकूट जेल में बंद था, लेकिन उसकी पत्नी निकहत बानो को जेल में अपने पति से अवैध रूप से मिलने के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद पिछले हफ्ते कासगंज जेल स्थानांतरित कर दिया गया था.


Watch: कानपुर का एक और वीडियो वायरल, अब पीड़ित की जमीन पर बुलडोजर चलवाते दिखे SDM


बता दें कि मुख्तार अंसारी और कुंटू सिंह के गिरोह कई बार आमने सामने आकर एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं. अब्बास अंसारी जिस कासगंज जेल में बंद है, उसी जेल में यूपी का टॉप टेन अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह भी बंद है. माफिया कुंटू सिंह D-11 गैंग का लीडर भी है. आजमगढ़ की गैंगस्टर कोर्ट ने पिछले साल कुंटू सिंह को 10 साल कैद की सजा सुनाई थी.