Chitrakoot News: बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansai) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही उसका ड्राइवर नियाज भी पुलिस की गिरफ्त में है. वहीं विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी और उसकी पत्नी निकहत बानो के खिलाफ आईपीसी और एंटी करप्शन एक्ट की 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था.
इसके अलावा चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर के मुताबिक विधायक अब्बास अंसारी इन दिनों चित्रकूट जेल में बंद है. पत्नी निकहत बानो उससे मिलने के लिए पिछले कई दिनों से रोजाना जेल जाती थी. जेल में बिना किसी लिखा पढ़ी के उसे मोबाइल फोन और दूसरे आपत्तिजनक सामानों के साथ अंदर जाने दिया जाता था. जेल में वह रोजाना अपने पति के साथ कई घंटों तक अलग कमरे में रहती थी. आरोप है कि पत्नी निकहत बानो अपने साथ दो मोबाइल फोन रखती थी.
क्या है पूरा मामला?
विधायक अब्बास अंसारी पत्नी के मोबाइल फोन से तमाम लोगों को धमकियां देता था और अपने गुर्गों से बातचीत करता था. जेल में रहकर ही रंगदारी वसूलता था. जेल के अधीक्षक और दूसरे अधिकारी, कर्मचारी पैसों और दूसरे उपहार के लालच में अवैध काम करने की छूट देते थे. एफआईआर के मुताबिक पत्नी निकहत ने बयान में बताया है कि अब्बास अंसारी जेल में रहकर ही कई लोगों की हत्या की साजिश रच रहा था.
कई पुलिस अधिकारियों- गवाहों और अभियोजन से जुड़े लोगों की हत्या की साजिश रची जा रही थी, वह पत्नी निकहत को भी अपने नाम पर डराने धमकाने का निर्देश देता था. पत्नी के जरिए धमकी दिलाता था कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो हत्या कर दी जाएगी. मुखबिर की सूचना पर चित्रकूट के डीएम और एसपी ने गुपचुप तरीके से जेल में छापेमारी करने पहुंचे जहां छापेमारी के दौरान विधायक अब्बास अंसारी अपनी बैरक में नहीं मिला और अपनी पत्नी निकहत के साथ जेल अधीक्षक के बगल के कमरे में था. पत्नी निकहत के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन, ज्वैलरी, 21 हज़ार रुपये और विदेशी मुद्रा भी बरामद की थी.
निकहत के पर्स से 12 रियाल बरामद हुए थे. निकहत ने अपने मोबाइल फोन के तमाम डाटा डिलीट कर दिया था और गलत पासवर्ड डालकर फोन को लॉक कर दिया था.निकहत के दोनों मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले में सब इंस्पेक्टर श्याम देव सिंह की तहरीर पर विधायक अब्बास अंसारी, पत्नी निकहत बानो, उसके ड्राइवर नियाज, जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर, उप अधीक्षक सुशील कुमार और कांस्टेबल जगमोहन के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है. निकहत बानो को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.
पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी लगातार कई दिनों से बिना लिखा पढ़ी के जेल में दाखिल होकर पति अब्बास से मिलने जाती थी, जिसकी गोपनीय तरीके से प्रशासन को जानकारी हुई. मौके पर जाकर डीएम और एसपी ने छापा मारा. पति-पत्नी जेल अधीक्षक के बगल वाले कमरे में बैठे पाए गए जहां से उनको हिरासत में लिया गया है. अब्बास अंसारी, निकहत अंसारी उनके ड्राइवर नियाज़ समेत जेल अधीक्षक, उप जेल अधीक्षक और अन्य 7 लोगों के खिलाफ 11 धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत अंसारी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है.
बता दें कि विधायक अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने के लिए भी शासन से पत्राचार किया गया है. उन्नाव के जेलर राजीव कुमार सिंह को चित्रकूट जेल का कार्यवाहक जेलर बनाया गया और देव दर्शन सिंह चित्रकूट जेल के डिप्टी जेलर की जिम्मेदारी दी गई है. जेलर और डिप्टी जेलर को सस्पेंड करने के साथ ही डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के लिए भी आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें:-