गोरखपुर, एबीपी गंगा। बैट वाले विधायक की गुंडागर्दी ने भले ही उन्‍हें जेल की सलाखों के पीछे भिजवा दिया हो लेकिन, इससे अन्‍य माननीयों की सेहत पर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। इंदौर के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के बाद अब सीएम सिटी यानी गोरखपुर शहर के भाजपा विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर भला-बुरा कहा। वे लोगों से कह रहे हैं कि इन ‘सा....’ को पीटते क्‍यों नहीं हैं, घेर कर पीटिये। ये सब ‘सा....’ कभी नहीं सुधरेंगे।



ये नजारा उस समय सामने आया है जब इंदौर के भाजपा विधायक ने नगर निगम के अधिकारियों को बैट से पीटने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। सरेराह ऐसी पिटाई से विधायक को जेल की हवा खानी पड़ी। इसी बीच गोरखपुर के भाजपा विधायक और पेशे से बाल रोग विशेषज्ञ डा. राधा मोहन दास अग्रवाल नंदानगर और सैनिक विहार कालोनी में चल रहे पाइप लाइन विस्‍तार का निरीक्षण करने पहुंचे।

नगर निगम के अंतर्गत आने वाले जल निगम के अधिकारियों द्वारा जगह-जगह गड्ढे खोदे जाने से आए दिन दुर्घटनाएं और आमजन को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की ओर से मौके पर पहुंचे विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल से एक पीडि़त ने बताय कि गड्ढे में गिरकर उसकी मां के हाथ फ्रेक्टर हो गया। इतना सुनते ही नगर विधायक डा. राधा मोहन दास अग्रवाल को गुस्‍सा आ गया। वे जल निगम के एक्सईएन और जेई को सबके सामने ही खरी-खोटी सुनाने लगे। वे स्थानीय लोगों से कहने लगे कि इन लोगों के ऊपर एफआईआर क्यों नहीं कराते। जब जेल में जाएंगे तो दिमाग ठिकाने आ जाएगा। इस दौरान वे उन अधिकारियों को गाली से भी नवाजने से नहीं चूके।

डा. राधामोहन दास अग्रवाल साल 2002 में हिन्‍दू महासभा से विधायक चुने गए। इसके बाद वे लगातार तीन बार से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर सदन पहुंचे हैं। वे साल 2012 में भाजपा विधानमंडल दल के प्रतिपक्ष के नेता भी रहे हैं। डा. राधामोहन दास अग्रवाल का विवादों से पुराना नाता रहा है। वे गोरखपुर में तैनात रहीं आईपीएस अधिकारी और सीओ गोरखनाथ रही चारु निगम को सरेआम बेइज्‍जत करने को लेकर चर्चा में आए थे। उस दौरान इनकी फटकार से वे भीड़ में ही रो दी थीं।