गाजियाबाद, एबीपी गंगा। गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। विधायक जी एक बार फिर चर्चा में हैं। इस दफा माननीय पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की पिटाई का आरोप लगा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह ने आरोप लगाया कि वे बुधवार को लोनी में दौरे के लिये निकले थे कि तभी लोनी के भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उन्हें एक दुकान पर कार्रवाई करने की बात कही। ऐसे में जब आशुतोष सिंह ने कहा कि यह उनके विभाग का मामला नहीं है और अगर विभाग में है, तो इसके पास वह सारी चीजें हैं, जिनके माध्यम से यह दुकान बंद करने योग्य नहीं है। बस फिर क्या था विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आशुतोष सिंह को अपने ऑफिस पर बुलाया और विधायक और उनके साथियों ने जमकर मारपीट की। यही नहीं उनके कपड़े तक फाड़ डाले। इतने पर भी जब उनका मन नहीं भरा तो उनका फोन भी तोड़ दिया।


इस दौरान बीच बचाव करने आए ड्राइवर के साथ भी विधायक और उसके गुर्गों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसके बाद ऑफिस से निकलने के बाद ही आशुतोष सिंह जिलाधिकारी दफ्तर के पास पहुंचे और अपनी आपबीती तमाम अधिकारियों को सुनाई। जिसके बाद सभी अधिकारी आशुतोष सिंह के साथ के अपर जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही। आशुतोष सिंह द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों में कितनी सच्चाई है यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा लेकिन यह पहला मामला नहीं है जब नंदकिशोर गुर्जर इस तरह सुर्खियों में रहे हैं। चाहे वह रेत खनन का मामला हो, चाहे वह फैक्ट्रियां बंद कराने का।