Uttarakhand Assembly Monsoon Session: उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) मानसून सत्र (Monsoon Session) के दूसरे दिन विपक्ष ने सदन की शुरुआत से ही हंगामा शुरू कर दिया. सदन के बाहर धारचूला विधायक हरीश धामी और केदारनाथ से विधायक मनोज (Manoj Rawat) रावत धरने पर बैठ गए. सीमांत क्षेत्र धारचूला विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) की मांग है कि, उनके क्षेत्र में एक साल पहले बीएसएनल का टावर लगाया गया था, लेकिन आज तक उसका संचालन शुरू नहीं हुआ है. जिससे वहां के स्थानीय लोगों को फोन कनेक्टिविटी और छात्रों को ऑनलाइन क्लास लेने में काफी दिक्कतें होती हैं. धामी ने सरकार पर आरोप लगाया कि, यह सरकार भेदभाव रवैया से काम कर रही है. वहीं, केदारनाथ से विधायक मनोज रावत ने चार धाम यात्रा (CharDham Yatra) शुरू करने को लेकर मांग उठाई और कहा कि यह सरकार चार धाम यात्रा को शुरू नहीं करना चाहती.
हरीश रावत पर मदन कौशिक का पलटवार
देहरादून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कैम्पेन प्रमुख हरीश रावत के जय श्री गणेश पर प्रदेश अध्य्क्ष भाजपा मदन कौशिक ने चुटकी ली है. आपको बता दें कि, कल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को एक शक्ति के रूप में पेश करते हुए हरीश रावत ने पोस्टर जारी करते हुए जय श्री गणेश लिखा था. मदन कौशिक ने कहा है कि, सोनिया गांधी को देवी लिखने वाले आज ऐसी बाते कर रहे हैं, इन्होंने सदैव हिंदुत्व का अपमान किया है.
कोरोना को देखते हुए सावधानी बरती जा रही है
बता दें कि, विधानसभा सत्र को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खासकर कोरोना को देखते हुए खास हिदायत बरती जा रही है. सत्र के लिए आ रहे मंत्रियों, विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों की विधानसभा गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग हो रही है, इसके साथ ही जिन्होंने कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगाई है, उनको बिना कोविड निगेटिव रिपोर्ट के विधानसभा में जाने दिया जा रहा है. विधानसभा गेट पर पुलिस के कर्मचारी हर आने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग कर रहे हैं, उसके बाद ही विधानसभा परिसर में एंट्री दी जा रही है.
ये भी पढ़ें.