Lucknow News: नो पार्किंग जोन में सत्ता पक्ष के विधायक (BJP MLA) को गाड़ी खड़ी करना भारी पड़ गया. अलीगढ़ के इगलास से विधायक राजकुमार सहयोगी (Rajkumar Sahyogi) की गाड़ी को लखनऊ की यातायात पुलिस ने उठा लिया. गाड़ी उठने के बाद विधायक ने सत्ता की हनक दिखाई. यातायात पुलिसकर्मियों पर विधायक के दबाव का असर नहीं हुआ. क्रेन की मदद से गाड़ी टी प्वाइंट पर पहुंचा दी गई. करीब 45 मिनट तक दोनों पक्षों में जबरदस्त तकरार होती रही.


भारी पड़ा बीजेपी विधायक को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन


यातायात पुलिस के जवान चालान भरने की जिद पर अड़े रहे. आखिरकार 1100 रुपए का जुर्माना भरने के बाद विधायक राजकुमार सहयोगी की गाड़ी को जाने दिया गया. बता दें कि नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. ट्रैफिक पुलिस को नगर निगम का साथ भी मिल रहा है. बताया जाता है कि एक सप्ताह के अंदर करीब 1000 से ज्यादा गाड़ियों पर चालान की कार्रवाई हुई है. नो पार्किंग जोन में गाड़ियों के खड़ी होने से ट्रैफिक जाम लगता है.


 


नो पार्किंग जोन में गाड़ी खड़ी करने पर भरना पड़ा जुर्माना


राजधानी में भीषण जाम को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से 11 नो पार्किंग जोन घोषित किए गये हैं. अभी तक आरोप लगते थे कि वीआईपी गाड़ियों को यातायात पुलिस नजरअंदाज कर देती है. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर वीआईपी गाड़ियों के खिलाफ जुर्माना नहीं लगता है. ताजा मामले में ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने साबित कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं है. आम हो या खास कानून की नजर में सब बराबर हैं. इगलास विधानसभा से राजकुमार सहयोगी दूसरी बार विधायक चुने गये हैं. ट्रैफिक नियम के उल्लंघन करने पर कार्रवाई की चपेट में बीजेपी विधायक भी आए हैं. 1100 जुर्माने की राशि वसूलने के बाद विधायक की गाड़ी को छोड़ा गया.


Mission 2024: लोकसभा चुनाव में NDA गठबंधन यूपी की कितनी सीटों पर जीत करेगा दर्ज? ओम प्रकाश राजभर ने की भविष्यवाणी