UP News: 'नहीं मानेंगे विधायक जी थका मारेंगे सबको', स्वच्छता अभियान के दौरान रेलवे अधिकारी का बयान बना चर्चा का विषय
Swachhta Hi Seva Programme: पीएम मोदी के आवाहन पर देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया गया. इस अभियान को लेकर बनारस में भी BJP के कार्यकर्ता और विधायक भी जमीन पर सफाई करते देखे गए.
Banaras News: आज प्रधानमंत्री मोदी के आवाहन पर देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया गया. इस अभियान को लेकर बनारस में भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ता और विधायक भी जमीन पर सफाई करते देखे गए. लेकिन इस अभियान के दौरान रेलवे के अधिकारी द्वारा दिया गया बयान काफी चर्चा में है. दरअसल घंटो तक चलें स्वच्छता अभियान के बाद एक रेलवे के अधिकारी ने कहा कि नहीं मानेंगे विधायक जी थका मारेंगे सबको.
जब रेलवे स्टेशन पर सफाई करने पहुंचे विधायक
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के अपील पर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव बनारस रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां उनके साथ मौजूद रेलवे अधिकारी भी साफ सफाई करते देखे गए. वैसे यह अभियान काफी देर तक चला जिसके बाद रेलवे के अधिकारी व अन्य कर्मचारी आपस में बात करते सुने गए कि, नहीं मानेंगे विधायक जी थका मारेंगे सबको. हालांकि इसके बाद डीआरएम विनीत श्रीवास्तव ने विधायक की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि, हम सब में सबसे अधिक समय तक निरंतर झाड़ू चलाकर विधायक सौरभ श्रीवास्तव जी ने हम सभी को स्वच्छता की प्रेरणा दी है.
काशी के पर्यावरण को बेहतर बनाने की कोशिश
निश्चित रूप से हम सभी स्वच्छता अभियान को किसी एक संस्थान तक सीमित नहीं रखकर अपने-अपने मोहल्ले में भी स्वच्छता की अलख जगाएंगे और काशी को पूरी तरह स्वच्छ करेंगे. स्वच्छता अभियान के बाद विधायक सौरभ श्रीवास्तव के साथ सभी अधिकारियों व वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने काशी के पर्यावरण को बेहतर करने के लिए पौधारोपण भी किया.
ये भी पढ़ें: UP Politics: यूपी कैबिनेट विस्तार की चर्चा के बीच दारा सिंह चौहान की सीएम योगी से मुलाकात, मंत्रिमंडल में मिलेगी जगह?