Om Prakash Rajbhar On UP MLC Election 2022: समाजवादी पार्टी द्वारा एमएलसी चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया गया है. जिसमें सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से किसी को जगह नहीं दी गई है. तभी से कयास लगाए जा रहे हैं कि अखिलेश यादव के इस कदम से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर नाराज है. इन तमाम सवालों के बीच ओमप्रकाश राजभर ने खुद गठबंधन को लेकर जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि सपा ने एमएलसी चुनाव में जगह नहीं दी शायद हम इस लायक नहीं थे. 

 

सपा से नाराजगी पर क्या बोले राजभर

सपा से नाराजगी की खबरों के बीच ओमप्रकाश राजभर आज आजमगढ़ पहुंचे जहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस बात से साफ इनकार कर दिया कि एमएलसी चुनाव को लेकर सपा से उनकी कोई नाराजगी है. उन्होंने कहा कि सपा ने हमें एमएलसी चुनाव में जगह नहीं दी शायद हम इसके लायक ही नहीं थे. राजभर ने कहा कि हमारे 6 विधायक हैं जबकि एमएलसी चुनाव में जीत के लिए 31 विधायकों की जरुरत होती है. हम पार्टी को इस काबिल बनाएंगे कि खुद एमएलसी चुनाव जीत सके. 


 

सपा गठबंधन में ही रहेंगे राजभर

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव ने जिसे भी प्रत्याशी बनाया है, हम उसका समर्थन करेंगे. महान दल के गठबंधन से अलग होने के सवाल पर कहा की उनकी पार्टी गठबंधन में बनी रहेगी और आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में जबर्दस्त मतदान कराकर जीत सुनिश्चित करेगी. राजभर ने भविष्य में बीजेपी के साथ जाने से भी इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वो लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए आए हैं. उन्होंने सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. 

 

ये भी पढ़ें-