UP MLC Elections: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने उन्नाव-कानपुर खंड निर्वाचन क्षेत्र में होने जा रहे स्नातक एमएलसी (Graduation MLC) और शिक्षक एमएलसी (Teacher MLC) चुनाव को लेकर बैठक की. बीजेपी ने अपने उम्मीदवार प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया (Venu Ranjan Bhadauria) और अरुण पाठक (Arun Pathak) के समर्थन में ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शिक्षक उन्नयन गोष्ठी में शिक्षकों से बातचीत की. उन्नाव-कानपुर सीट पर 30 जनवरी को मतदान (Voting) होना है.
ब्रजेश पाठक उन्नाव के नन्दनवन पार्क में आयोजित शिक्षक गोष्ठी कार्यक्रम में शामिल हुए. यहां डिप्टी सीएम ने शिक्षकों और स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक की . बैठक में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मतदाताओं से अपील करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. ब्रजेश पाठक ने कहा कि शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के चुनाव के प्रचार के लिए हम लोग आए हुए हैं, बड़ी संख्या में हमारे शिक्षक और स्नातक भाई-बहन मतदाता इकट्ठा हैं.
ब्रजेश पाठक ने शिक्षकों से की यह अपील
ब्रजेश पाठक ने कहा, 'बीजेपी के अरुण पाठक जी जो स्नातक क्षेत्र के और भदोरिया जी जो हमारे शिक्षक क्षेत्र के प्रत्याशी हैं, उनको जिताने की अपील करने के लिए आया हूं.' ब्रजेश पाठक ने वहां मौजूद शिक्षकों से कहा कि वे बीजेपी प्रत्याशियों को जिताकर प्रदेश की सबसे बड़ी संसद में भेजें. डिप्टी सीएम ने कानपुर के एक कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, 'आज ब्रह्मानंद कॉलेज, कानपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर बीजेपी प्रत्याशी वेणु रंजन भदौरिया जी के पक्ष में अपना समर्थन और आशीर्वाद प्रदान करने की अपील करते हुए.'
ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव का दावा- गुजरात से बेहतरीन बना है गोमती रिवर फ्रंट, BJP ने चिढ़कर बर्बाद किया